‘बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15 Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में चैलेंज सुरभि चंदना, विशाल सिंह, अकांक्षा पुरी और मुनमुन दत्ता ने एंट्री की और घरवालों के बीच टफ कंपीटिशन करवाया. उन्होंने घरवालों को कुछ कठिन टास्क दिए. इस टास्क के दौरान उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच बहुत ही बुरे तरीके से लड़ाई हुई. ये लड़ाई दोनों के कंट्रोल से बाहर होती चली गई. प्रतीक और उमर दोनों ने एक-दूसरे को काफी गुस्से में धक्का-मुक्की किया और लगातार एक-दूसरे को उकसाना जारी रखा. बाद में उमर ने दिखाया कि कैसे प्रतीक के पकड़ने पर उनकी गले की चैन टूट गई.
शो खत्म होने के बाद अपकमिंग शो का प्रोमो दिखाया गया है. इस नए प्रोमो में बिग बॉस उमर रियाज को प्रतीक से लड़ने के लिए डांटते हैं और बिग बॉस हाउस के नियमों के खिलाफ बताते हैं. इसके बाद बिग बॉस उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं. ये सब देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच हो रहे टास्क के दौरान हुआ. उमर और प्रतीक मजबूती के साथ अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करते दिखाई दिए.
उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल बहस करते-करते दोबारा फिजिकल हो जाते हैं. प्रोमो में कहा जा रहा है कि उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल को पूल में धक्का दे दिया. प्रोमो में बिग बॉस का कहना है कि यह शर्मनाक है कि लोग खेल के आखिरी पड़ाव में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके बाद वह उमर को एलिमिनेट होने के लिए कहते हैं. घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो जाते हैं.
उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं. लोगों का लग रहा है कि प्रतीक हमेशा उकसाते हैं और जब हिंसा होती है, तो वह पीछे हट जाते हैं. वहीं कई लोगों को लगता है कि उमर रियाज काफी अटैकिंग कंटेस्टेंट हैं.
खैर, यह लगभग पक्का हो गया है कि उमर रियाज सच में शो का हिस्सा हैं. हो सकता है कि उन्हें बचे हुए हफ्तों या आने वाले कुछ दिनों के लिए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया हो. वैसे भी, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ के बीच टकराव सच्चा दिखता है और इसमें किसी भी तरह का ड्रामा नहीं दिखा है.