Bigg Boss 15 Winner: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ के 15वें सीजन का विनर आखिरकार मिल ही गया. दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वह आ ही गया. जी हां, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट कर उन्हें ‘बिग बॉस 15’ का विनर (Bigg Boss 15 Winner) बना दिया.
बता दें, 30 जनवरी को ‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड फिनाले था, जहां शो के 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश , निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, और प्रतीक सहजपाल के बीच कांटे की टक्कर थी. शो में सबसे पहले निशांत ने 10 लाख की प्राइज मनी लेकर खुद को शो से बाहर कर लिया था. उसके बाद शमिता शेट्टी टॉप-3 से बाहर हुई थीं.
फिनाले में शामिल हुए एस्ट विनर्स
सीजन 15 को रोचक बनाने के लिए ग्रैंड फिनाले में सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी, सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी, सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया, सीजन 7 की विनर गौहर खान और सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक को शामिल किया गया था. ग्रैंड फिनाले की शुरुआत सलमान खान की धमाकेदार डांस से हुई थी, जहां उन्होंने ‘सीटी मार’ गाने पर उनके शानदार मूव्स दर्शकों को देखने मिला था.
सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए सलमान
इसके साथ ही शो पर पहुंचे एक्स विनर्स के साथ बिग बॉग 15 के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ डांस का भी मुकाबला हुआ था. नहीं, अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ की स्टार कास्ट भी इस ग्रैंड फिनाले में शामिल हुई थीं, जहां दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे ने ग्लैमर का तड़का लगाया था. साथ ही शो पर शहनाज गिल भी पहुंची और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर वो और सलमान खान दोनों ही काफी भावुक हो गए. शहनाज गिल ने ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक परफॉर्म किया.