वैशाली. बिहार में अपराधियों के निशाने पर लगातार व्यवसायी हैं. अपराधियों द्वारा व्यवसायियों के साथ लूटपाट और उनको गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला वैशाली (Vaishali) जिले का है जहां वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक के पास सोमवार की सुबह साइकिल से जा रहे स्वर्ण व्यवसायी (Jeweler) से बाइक सवार तीन अपराधियो ने पिस्टल के बल पर सोना, चांदी के जेवर करीब तीन लाख रूपए कीमत के जेवर लूट (Vaishali Loot Case) लिए और फरार हो गये.
यही नहीं जाते-जाते अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के पैर में गोली भी मार दी. स्वर्ण व्यवसायी का इलाज अस्पताल में जारी है. विशुनपुर पलटू मदारना वैशाली निवासी रामू कुमार अपने साइकिल से गांव में ही सोना और चांदी के आभूषण लेकर जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर पिस्टल के बल पर आभूषण लूट लिया और फरार हो गये. घायल रामू कुमार साह ने बताया कि साइकिल से वो कावली जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया और आभूषण की मांग करने लगे.
विरोध करने पर लुटेरों ने उसके पैर में गोली मार दी और आभूषण लूटकर फरार हो गये. घायल स्वर्ण व्यवसायी ने कहा उसके पास पैकेट में 05 किलो चांदी और 20 ग्राम सोना था. हेलमेट पहने हुए बाइक सवार तीन अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी की घटना के बाद व्यवसायी के परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है. स्वर्ण कारोबारी को दाहिने जांघ में एक गोली लगी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रहा है. घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना की जांच में पहुंची.