‘बॉब बिस्वास’ में बेटे की परफॉर्मेंस इतना खुश हुए अमिताभ, कर डाले इतने सारे ट्वीट्स

नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने बेटे अभिषेक बच्चन को सपोर्ट  करते नजर आ रहे हैं. एक्टर जिस शिद्दत से अभिषेक बच्चन की फिल्म को लेकर ट्वीट्स को रीट्वीट कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वो अपने लाडले के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं.

अमिताभ ने किए ट्वीट्स

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था-‘बॉब बिस्वास’. अमिताभ (Amitabh Bachchan) इस फिल्म में अभिषेक का रोल देखकर इतने मंत्रमुग्ध हुए कि बेटे की तारीफ में लगातार ट्वीट्स करने लगे और उन ट्वीट्स को भी रीट्वीट करने लगे जिसमें अभिषेक की तारीफ के कसीदे पढ़े गए हैं.

अमिताभ का वर्कफ्रंट

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. महानायक नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बिग बी एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो गरीब बच्चों को फुटबॉल की ओर प्रेरित कर एक टीम की शुरुआत करते हैं. इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को टी-सीरीज और तांडव फिल्म एंटरटेनमेंट और के बैनर तले बनाया गया है. इसके अलावा बिग बी अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मे डे’, ‘गुडबाय’, ‘रनवे 34’, ‘आंखे 2’, ‘द इंटर्न’ में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.

Source link

Leave a comment