नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने बेटे अभिषेक बच्चन को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. एक्टर जिस शिद्दत से अभिषेक बच्चन की फिल्म को लेकर ट्वीट्स को रीट्वीट कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वो अपने लाडले के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं.
अमिताभ ने किए ट्वीट्स
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था-‘बॉब बिस्वास’. अमिताभ (Amitabh Bachchan) इस फिल्म में अभिषेक का रोल देखकर इतने मंत्रमुग्ध हुए कि बेटे की तारीफ में लगातार ट्वीट्स करने लगे और उन ट्वीट्स को भी रीट्वीट करने लगे जिसमें अभिषेक की तारीफ के कसीदे पढ़े गए हैं.
Nomoshkar Bob Biswas
What a performance sir ji!!! You are just unbelievable in the movie!! You just killed it! You have left a very huge and good impact on the audience! sir ji love always!— Nimit Kapoor ABEFTeam ()
ati sundar ..
— Amitabh Bachchan ()
hahaha , kya khoob ..
— Amitabh Bachchan ()
adbhut ..
— Amitabh Bachchan ()
wah kya baat hai .. right tools !!
— Amitabh Bachchan ()
yes yes yes .. yahi to jeebon babu ..
— Amitabh Bachchan ()
बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता ! गर्व है मुझे, तुम्हारे संघर्ष का, अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे ‘प्राप्त’ की ।
दादाजी के शब्द, और आशीर्वाद, पीढ़ी दर पीढ़ी हमें साथ देते रहें, यही सीख सदा ! प्रार्थना— Amitabh Bachchan ()
yooo hooo
— Amitabh Bachchan ()
अमिताभ का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. महानायक नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बिग बी एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो गरीब बच्चों को फुटबॉल की ओर प्रेरित कर एक टीम की शुरुआत करते हैं. इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को टी-सीरीज और तांडव फिल्म एंटरटेनमेंट और के बैनर तले बनाया गया है. इसके अलावा बिग बी अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मे डे’, ‘गुडबाय’, ‘रनवे 34’, ‘आंखे 2’, ‘द इंटर्न’ में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.