नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) सुर्खियों बने हुए हैं. वह बॉलीवुड गानों पर कभी लिपसिंक तो कभी धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं. वह इतना जबरदस्त वीडियो बनाते हैं जो सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगते हैं. उनके फॉलोअर्स में बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं. किली के वीडियोज देखकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठते होंगे कि उन्हें हिंदी गानों के लिरिक्स कैसे समझ में आते होंगे. आइए आज हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
बचपन से देख रहे बॉलीवुड फिल्म
किली पॉल (Kili Paul) ने हाल ही में बीबीसी के साथ इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉलीवुड फिल्में और गाने बहुत पसंद हैं. शुरुआत में वह अकेले ही वीडियो बनाया करते थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने अपनी छोटी बहन नीमा (Nima Paul) को भी इसमें शामिल कर लिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद है क्योंकि मैं भारतीय फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं लंबे समय से बॉलीवुड गाने सुन रहा हूं. इस वजह से हिंदी गानों में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. जब मैं हिंदी गाने सुनता हूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है’.
पेशे से किसान हैं किली पॉल
किली पॉल की बहन नीमा पॉल (Neema Paul) कहती हैं, ‘मुझे हिंदी समझ में नहीं आती, लेकिन कुछ शब्द समझ में आते हैं जैसे दिल का मतलब हार्ट होता है. पानी मेरे ख्याल से वॉटर है. किली (Kili Paul) बताते हैं कि, ‘तंजानिया में मैं गायों के साथ रहता हूं. वैसे मेरे पास ज्यादा गाय नहीं है. मैं एक किसान हूं. हम मसाई हैं और हम गायों के साथ ही रहते हैं. यही मेरी जिंदगी है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास फोन है. मैं इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील्स देखता हूं. मैं यूट्यूब पर देखता हूं कि भारत में क्या ट्रेंड कर रहा है. वहां के गाने और डांस वीडियोज देखता हूं’.
गांव में नहीं है बिजली
किली (Kili Paul) और नीमा (Neema Paul) तंजानिया के ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जहां पर बिजली भी नहीं है. किली बताते हैं कि वह फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, जो उनके घर से 8 से 10 किलोमीटर दूर है. उनके पास मोटरसाइकिल है, जिससे वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए जाते हैं.
शुरुआत में किली अकेले ही बनाते थे वीडियो
इंटरव्यू के दौरान नीमा (Neema Paul) कहती हैं, मैं पहले फोन के सामने आने से बहुत शर्माती थी, लेकिन मेरे भाई ने मुझे कंफर्टेबल किया. मेरे भाई ने कहा कि हम बहुत पॉपुलर हो गए हैं. वो मेरे लिए फोन ले आया ताकि मैं देख सकूं कि बाकी जगह क्या हो रहा है. इससे बहुत खुशी मिलती है’. किली ने बताया कि उन्हें कभी-कभी मुझे पेड प्रमोशन भी मिल जाते हैं.
भारतीय फॉलोअर्स के लिए कही ये बात
किली ने (Kili Paul) कहा, ‘मेरे इंडियन फॉलोअर्स तैयार रहिए क्योंकि मैं हर गाने पर वीडियो बनाने जा रहा हूं. जब तक कि कोई गाना बाकी ना रहे. मैं हर डांस चैलेंज करने जा रहा हूं जब तक कोई चैलेंज बाकी ना रहे. तो आप लोग बस बैठिए और मजा लीजिए’. किली ने बताया कि उनका पसंदीदा बॉलीवुड गाना ‘लुट गए’ है जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया है.