The post इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्रपोजल ठुकराया तो सिरफिरे आशिक ने लड़की के माता-पिता पर बरसा दीं गोलियां appeared first on .
]]>ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior) में एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर एक अनजान लड़के से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. इंस्टाग्राम से शुरू हुई ये दोस्ती लड़के की तरफ से एक तरफा प्यार में बदल गयी. लड़की ने उसे ठुकरा दिया तो सिरफिरे लड़का आधी रात में लड़की के घर आ धमका और पिता को गोली मार दी. इसमें लड़की के माता पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्वालियर के जनक गंज इलाके में रहने वाले राजेश वाधवानी पर सोमवार रात हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में जनक गंज पुलिस ने फायरिंग करने वाले सिरफिरे आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
आधी रात में मारी गोली
ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र के झूलेलाल कॉलोनी में रहने वाले तिल्ली कारोबारी राजेश वाधवानी पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला हुआ था. रात करीब ढाई बजे दो बदमाश राजेश के घर पहुंचे. आहट सुनकर वो जैसे ही कमरे से बाहर निकले तो घर में घुसे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सोनिया वाधवानी भी उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं. इसी बीच एक गोली राजेश को दूसरी सोनिया को लग गयी.
घर का दरवाजा बंद करके भागे बदमाश
गोली मारने के बाद बदमाश घर का दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गए. गोली की आवाज़ और शोर-शराबा चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर घायल पति पत्नी को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जनक गंज पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
दिल पर चोट और अपमान का बदला
जनकगंज पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो राजेश वाधवानी की नाबालिग बेटी ने पुलिस को पूरी बात बतायी. उससे यह खुलासा हुआ कि उसकी इंस्टाग्राम पर संस्कार परिहार नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी. संस्कार उसे एक तरफा प्यार करने लगा था. संस्कार ने बीते सप्ताह प्रेम प्रस्ताव रखा, छात्रा ने ठुकरा दिया तो उसने छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया. ये बात पिता राजेश वाधवानी को पता चली तो उन्होंने 3 दिन पहले संस्कार को फटकार लगायी थी.
हमले के बाद जयपुर भाग गया था
जानकारी मिलने के बाद जनक गंज पुलिस ने संस्कार परिहार को जयपुर से दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर संस्कार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त समीर खान के साथ मिलकर फायरिंग की. पुलिस ने समीर को भी गिरफ्तार कर लिया. संस्कार ने बताया कि अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ही उसने लड़की के पिता पर हमला करने की साजिश रची थी. वो और समीर 32 बोर के दो पिस्टल लेकर लड़की के घर गए थे और उसके पिता को गोली मारी थी.
The post इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्रपोजल ठुकराया तो सिरफिरे आशिक ने लड़की के माता-पिता पर बरसा दीं गोलियां appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/instaagraam-par-huee-dostee-prapojal-thukaraaya-to-siraphire-aashik-ne-ladakee-ke-maata-pita-par-barasa-deen-goliyaan/feed/ 0 26393The post छूने पर क्यों लगता है करंट का झटका, जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस appeared first on .
]]>नई दिल्ली: कुछ चीजों में करंट (Electric Shock) नहीं होने के बावूजद जब हम उन्हें छूते हैं तो हमें करंट लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये कैसे होता है? किसी चीज को छूने पर हमें करंट क्यों लगता है ये जानना बड़ा ही दिलचस्प है. आइए जानते हैं इसके पीछे की साइंस (Science) क्या है?
पहले आप ये जान लीजिए कि दुनिया में मौजूद सभी चीजें एटम (Atom) से बनी होती हैं और एक एटम इलेक्ट्रॉन (Electron), प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) से बना होता है. इलेक्ट्रॉन में निगेटिव चार्ज (Negative Charge), प्रोटॉन में पॉजिटिव चार्ज (Positive Charge) और न्यूट्रॉन न्यूट्रल होता है. जहां प्रोटॉन एटम के न्यूक्लियस में रहते हैं वहीं इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के चक्कर काटते रहते हैं. कोई भी एटम स्टेबल तब होता है जब उसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या बराबर होती है. जब इन दोनों की संख्या में अंतर आता है तब इलेक्ट्रॉन बाउंस करने लगते हैं और एटम में हलचल पैदा हो जाती है.
बता दें कि जो चीजें अच्छी सुचालक (Good Conductor) होती हैं वो इलेक्ट्रॉन को आसानी से बाहर जाने नहीं देती हैं. इसीलिए इलेक्ट्रॉन एटम में दौड़ते रहते हैं और उस चीज में करंट भी दौड़ता रहता है. जो चीजें बिजली की खराब सुचालक (Bad Conductor) होती हैं वो इलेक्ट्रॉन को बाहर जाने से रोक नहीं पाती हैं इसीलिए कई बार उसमें इलेक्ट्रॉन जमा हो जाते हैं. पॉजिटिव चार्ज निगेटिव चार्ज को अपनी ओर खींचते हैं इसीलिए कंघा अपनी ओर कागज के टुकड़ों को खींचता है.
जब किसी चीज में इलेक्ट्रॉन की संख्या बढ़ जाती है तब उस चीज में निगेटिव चार्ज भी बढ़ जाता है. जब हम किसी ऐसी चीज को छूते हैं तो हमारे शरीर के पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन उस चीज के इलेक्ट्रॉन को अपनी तरफ खींचने लगते हैं. इन इलेक्ट्रॉनों की त्वरित गति के कारण ही हमें करंट लगता है.
The post छूने पर क्यों लगता है करंट का झटका, जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/chhoone-par-kyon-lagata-hai-karant-ka-jhataka-jaanie-kya-hai-isake-peechhe-kee-sains/feed/ 0 26391The post चुपके से आ गया है एक नया धर्म, जिसका न कोई ग्रंथ है न अनुयायी; अरब देशों छिड़ी बहस appeared first on .
]]> नई दिल्ली: हाल के दिनों में अरब देशों में एक नए धर्म की चर्चा तेज हो गई है और वह नया धर्म ‘अब्राहमी धर्म’ है, हालांकि अभी तक इस धर्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन मिस्र में धार्मिक एकता के लिए शुरू हुई मुहिम मिस्र फैमिली हाउस की दसवीं वर्षगांठ के मौके पर अल अजहर के शीर्षस्थ इमाम अहमद अल तैय्यब की इस धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद खूब आलोचना हो रही है.दिलचस्प बात यह है कि अब तक अब्राहमी धर्म की कोई नींव नहीं रखी गई है और न ही इसका कोई अनुयायी मौजूद है. इतना ही नहीं इस धर्म का कोई धार्मिक ग्रंथ भी नहीं है. सवाल उठता है कि अब्राहमी धर्म की चर्चा क्यों तेज हो गई है और इसका अर्थ और महत्व क्या है?
विशेषज्ञों का कहना है कि अब्राहमी धर्म को इस समय एक धार्मिक प्रोजेक्ट माना जा सकता है. इस प्रोजेक्ट के तहत इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के बीच समानता को ध्यान में रखते हुए पैगंबर अब्राहम के नाम पर एक नया धर्म बनाने की बात हो रही है. इसका मकसद तीनों धर्मों के बीच के मतभेदों को मिटाना है. अरब देशों में अब्राहमी धर्म की चर्चा लगभग एक वर्ष से हो रही है और इस पर विवाद भी हुआ है लेकिन इस समय अरब जगत में कई लोग इसको लेकर असमंजस में हैं.
मिस्र में धार्मिक एकता के लिए मिस्र फैमिली हाउस की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर अल-अजहर के सर्वोच्च इमाम अहमद अल तैय्यब ने धर्म की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग ईसाई, यहूदी और इस्लाम के एकीकरण का आह्वान करेंगे, वे आएंगे और कहेंगे कि उन्हें सभी बुराइयों से छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन दूसरे धर्मों का सम्मान करना और उन्हें मानना दो अलग-अलग चीजें हैं. उनके मुताबिक सभी धर्मों के लोगों को एक साथ लाना असंभव है. मिस्र के कॉप्टिक पादरियों ने भी अब्राहमी धर्म के अस्तित्व का विरोध किया. यहां तक कहा जा रहा है कि अब्राहमी धर्म धोखे और शोषण की आड़ में एक राजनीतिक आह्वान है.
वास्तव में, संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल के साथ संबंधों को सुधारने के लिए एक समझौता किया है, जिसे अब्राहमी समझौता कहा जाता है. इसलिए संयुक्त अरब अमीरात पर धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. अब इजराइल के साथ स्थिति सामान्य होने के बीच, अब्राहमिक धर्म प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को बहाना मिल गया, उन्होंने भी नए धर्म का विरोध करने के बहाने संयुक्त अरब अमीरात में स्थिति सामान्य करने का विरोध करना शुरू कर दिया.
The post चुपके से आ गया है एक नया धर्म, जिसका न कोई ग्रंथ है न अनुयायी; अरब देशों छिड़ी बहस appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/chupake-se-aa-gaya-hai-ek-naya-dharm-jisaka-na-koee-granth-hai-na-anuyaayee-arab-deshon-chhidee-bahas/feed/ 0 26411The post बॉयफ्रेंड के फोन में प्रेमिका को मिला कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, बुलानी पड़ी पुलिस appeared first on .
]]>लंदन: इंग्लैंड में रहने वाली एक महिला (British Woman) उस वक्त हैरान रह गई जब उसने बॉयफ्रेंड के फोन में अपनी आपत्तिजनक फोटो देखीं. बॉयफ्रेंड ने महिला की सोते, नहाते और तैयार होते समय न्यूड तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. हालांकि, उसने फोटो का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन महिला ने इसे अपनी प्राइवेसी का उल्लंघन माना और बॉयफ्रेंड को जेल की हवा खिलवा दी.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश काउंटी डिवॉन की लूसी लियर (Lucy Lear) पिछले कुछ सालों से डेल बास्टिन (Dale Bastin) के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक दिन ऐसे हो बॉयफ्रेंड का फोन चेक करते हुए उन्हें अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें दिखाई दीं, जिन्हें चुपके से खींचा गया था. इसे लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ. जिसके बाद लूसी ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई. मामला कोर्ट पहुंचा और डेल बास्टिन को 18 महीने की सजा सुनाई गई.
लूसी लियर ने कहा, ‘मैं बास्टिन से बहुत प्यार करती थी. मुझे लगता था कि मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत महिला हूं, लेकिन उसने एक ही झटके में मेरा विश्वास तोड़ दिया. भले ही उसने मेरी आपतिजनक तस्वीरों का गलत इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उसने बिना मेरी अनुमति के तस्वीरें खीचीं, जो सीधे तौर पर मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन है’.
लूसी ने बताया कि एक दिन रात में टीवी देखते-देखते उन्होंने बॉयफ्रेंड का फोन उठाया और ऐसे ही तस्वीरों को स्क्रॉल करनी लगीं. तभी एक तस्वीर ने उनका ध्यान खींचा. उस तस्वीर में किसी न्यूड महिला का बैक नजर आ रहा था, जब लूसी ने जूम किया तो उन्हें बेड के साइड में रखी टेबल दिखाई दी जो उन्हीं की है. यह देखकर वो हैरान रह गईं. डेल बास्टिन के फोन में लूसी की करीब 30 फोटो थीं, जिनमें से ज्यादातर तब क्लिक की गईं थीं जब वो नींद में थीं. जबकि कुछ तस्वीरों में केवल उनके प्राइवेट पार्ट को कैप्चर किया गया था.
उस रात बॉयफ्रेंड अपना फोन लिए बगैर ही चला गया, लेकिन दूसरे लूसी ने उसे खोज निकाला और फोटो के बारे में पूछा. बॉयफ्रेंड ने फोटो क्लिक करने की बात स्वीकारी, लेकिन उसकी वजह नहीं बता सका. इसके बाद लूसी ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. उन्होंने कहा, ‘अपने पार्टनर के खिलाफ पुलिस में जाने के लिए काफी हिम्मत चाहिए थी. मैंने कुछ देर सोचा और खुद से कहा कि उसे उसके किये की सजा मिलनी ही चाहिए’.
The post बॉयफ्रेंड के फोन में प्रेमिका को मिला कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, बुलानी पड़ी पुलिस appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/boyaphrend-ke-phon-mein-premika-ko-mila-kuchh-aisa-ki-hosh-ud-gae-bulaanee-padee-pulis/feed/ 0 26341The post बच्चों को चेन से बांधकर रखते थे पैरेंट्स, साल में 1 बार मिलता था नहाने; ऐसे हुए आजाद appeared first on .
]]>वॉशिंगटन: पैरेंट्स (Parents) की हमेशा यही कोशिश होती है कि उनके बच्चों को कोई तकलीफ न पहुंचे, लेकिन अमेरिका (America) में रहने वाले एक कपल ने अपने बच्चों के साथ जो सलूक किया, उसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ये कपल अपने बच्चों को जानवरों की तरह चेन से बांधकर रखता था. उन्हें भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था. बच्चे अपनी अंतिम सांसें गिन रहे थे, तभी कहानी एकदम से पलट गई.
‘मिरर’ में छपी खबर के अनुसार, अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वालीं जॉर्डन टर्पिन (Jordan Turpin) ने अपने माता-पिता की क्रूरता जब कैमरे पर बयां की, तो लोग हैरान रह गए. 2018 में जॉर्डन किसी तरह पैरेंट्स के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही थीं. उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से अपने बाकी भाई-बहनों को भी आजाद करवाया.
जॉर्डन टर्पिन ने बताया कि वो 13 भाई-बहन हैं. माता-पिता शुरुआत से ही उनके साथ सौतेले जैसा व्यवहार करते थे. उन्हें पूरे दिन चेन से बांधकर रखा जाता. खाने के नाम पर उन्हें सूखी रोटी दी जाती, वो भी बस इतनी कि सांसें चलती रहें. इतना ही नहीं, बच्चों को साल में केवल एक ही बार नहाने की अनुमति होती थी. पैरेंट्स अक्सर बाहर जाते, घूमते-फिरते, लेकिन बच्चों को घर में कैद रखा जाता. जॉर्डन सहित सभी बच्चे इसे ही अपनी किस्मत मान बैठे थे.
जॉर्डन ने कहा, ‘हम धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे थे. फिर एक दिन मेरी चेन खुली रह गई. मैंने सोचा कि यही मौका है, यदि मुझे मार दिया जाता है तो भी इस नरक से आजादी मिल जायेगी. मैं बहुत कमजोर हो गई थी, मेरे हाथ-पैर कांप रहे थे. फिर भी मैं किसी तरह खिड़की से बाहर निकली और भागती चली गई. इसके बाद मैंने 911 को कॉल करके पूरी कहानी बताई’.
बच्ची की शिकायत पर जब पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए. बच्चों को चेन से बांधकर रखा गया था. उनकी हालत देखकर लग रहा था जैसे उन्हें काफी समय से खाने को नहीं मिला है. आरोपी पैरेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अदालत ने माता-पिता को दोषी करार देते हुए 25 साल की सजा सुनाई.
The post बच्चों को चेन से बांधकर रखते थे पैरेंट्स, साल में 1 बार मिलता था नहाने; ऐसे हुए आजाद appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/bachchon-ko-chen-se-baandhakar-rakhate-the-pairents-saal-mein-1-baar-milata-tha-nahaane-aise-hue-aajaad/feed/ 0 26323The post आतंकियों के खिलाफ दर्ज केस पर पाकिस्तान की नजर, सजा से बचाने के लिए कर रहा है ये काम appeared first on .
]]>नई दिल्ली: देश के खिलाफ आतंकी हमलों से लेकर देश विरोधी साजिश में शामिल आतंकियो के खिलाफ चल रहे कानूनी मुकदमों पर पाकिस्तान (Pakistan) पैनी नजर रख रहा है. भारतीय जांच एजेंसियों (Indian Investigation Agencies) को आशंका है कि पाकिस्तान, जेलों में बंद खतरनाक आतंकियों की मदद के लिए भारतीय जांच एजेंसियों की जांच रिपोर्ट पर कड़ी नजर रख रहा है. जिससे इन आतंकियो को ये बताया जा सके कि जांच में कहां-कहां कमी है ताकि वो इसका कानूनी फायदा उठा सके.
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान जांच एजेंसियों की चार्जशीट पर खास नजर रख रहा है और यही वजह है कि कई जांच एजेंसियां अपनी रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करने में बारीक से बारीक सावधानी बरत रही हैं.
जांच एजेंसियां से जुड़े एक अधिकारी ने ज़ी मीडिया को बताया कि कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें जब हमने चार्जशीट या FIR की कॉपी अपलोड की तो उसे पाकिस्तान में प्रिंट करने के बाद जांच से जुड़े फैक्ट्स की स्टडी के बाद उससे जुड़ी अहम जानकारियां जेल में बंद आतंकियों तक पहुंचाई, ताकि उन्हें बचाया जा सके.
आपको बता दें कि जेल में बंद कई कश्मीरी अलगवादियों और आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) से लेकर देश की कई जांच एजेंसियों उनके टेरर लिंक के सबूत जुटा कर चार्जशीट फाइल कर रही हैं. इनमें से कई ऐसे आतंकी हैं जिनका पाकिस्तान की ISI से सीधा संबंध हैं. कई ऐसे भी आतंकवादी हैं जो पाकिस्तान से हैं और भारत की जेलों में बंद है.
सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियो को भारतीय जांच एजेंसियों की करवाई से बचाने के साथ ही पाकिस्तान दुनिया को ये भी बताना चाहता है कि बिना सबूत और सही जांच के आधार पर निर्दोष लोगों को जेलों में बंद किया जा रहा है जिससे भारत की बढ़ती साख पर दाग लगाया जा सके.
ऐसे में कुछ जांच एजेंसियां चार्जशीट की कॉपी या FIR को अपने वेबसाइट पर अपलोड करने में सावधानी बरत रही हैं ताकि इसका फायदा देश विरोधी ताकतों को न मिल सके.
The post आतंकियों के खिलाफ दर्ज केस पर पाकिस्तान की नजर, सजा से बचाने के लिए कर रहा है ये काम appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/aatankiyon-ke-khilaaph-darj-kes-par-paakistaan-kee-najar-saja-se-bachaane-ke-lie-kar-raha-hai-ye-kaam/feed/ 0 26089The post दिल्ली में कल से हो सकती है शराब की किल्लत, आज रात से बंद होंगी सभी दुकानें appeared first on .
]]>नई दिल्ली: राजधानी में 17 नवंबर से लागू हो रही आबकारी नीति (Delhi Excise Policy 2021-22) के तहत शराब की सभी खुदरा दुकानों का संचालन अब निजी हाथों में होने जा रहा है. माना जा रहा है नई शुरुआत के पहले दिन दिल्ली में शराब की दुकानों की किल्लत हो सकती है. दरअसल दिल्ली की सरकार राजधानी में संचालित होने वाली शराब की 600 सरकारी खुदरा दुकानें बंद करने के साथ आज यानी मंगलवार रात को इस बिजनेस से ‘टाटा’ बॉय-बॉय कर लेगी.
आबकारी विभाग (Excise Department) के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानें बंद होने के कारण पूरे शहर में शराब की किल्लत (Wine Shortage) हो सकती है. माना जा रहा है राजधानी में मौजूद सभी 850 निजी दुकानें बुधवार से काम करना शुरू कर देंगी, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है.
सूत्रों का यह भी कहना है कि हालांकि दिल्ली के 32 जोन के आवेदकों को लाइसेंस दिया जा चुका है. इसके बावजूद नई आबकारी नीति के तहत पहले दिन से करीब 300 से 350 दुकानों के ही काम करने की संभावना है.
दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि करीब 350 दुकानों को प्रोविजनल लाइसेंस जारी किया गया है. 200 से ज्यादा ब्रांड 10 होलसेल लाइसेंस धारकों के साथ पंजीकृत हैं और उन्होंने अभी तक विभिन्न ब्रांड की नौ लाख लीटर शराब खरीदी है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि धीरे-धीरे सभी 850 शराब की दुकानें संचालित होने लगेंगी जिसके बाद दिल्ली में पहले की तरह शराब के शौकीनों को किसी भी ब्रांड की कोई कमी नहीं रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी शराब की दुकानें 30 सितंबर को बंद हो चुकी थीं. जो भी सरकारी दुकानें इस डेढ़ महीने के ट्रांजिशन पीरियड में ऑपरेशनल थीं, वहां जैसे-तैसे काम चल रहा था हालांकि अब वो दुकाने भी आज रात से अपना कारोबार खत्म कर देंगी. नए लाइसेंस धारक बुधवार (17 नवंबर) से शहर में शराब की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे.
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी का मकसद शहर की गली और कोनों में मौजूदा शराब की दुकानों के हालात बदलकर वॉक-इन सुविधा के साथ उपभोक्ताओं को नया एहसास कराना है. नई शराब की दुकानें एयर कंडीशन और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी. इससे सड़कों और फुटपाथों पर लोगों की भीड़ खत्म करने के साथ ग्रिल्ड दुकानों के माध्यम से शराब बेचने पर भी रोक लगेगी.
The post दिल्ली में कल से हो सकती है शराब की किल्लत, आज रात से बंद होंगी सभी दुकानें appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/dillee-mein-kal-se-ho-sakatee-hai-sharaab-kee-killat-aaj-raat-se-band-hongee-sabhee-dukaanen/feed/ 0 25721The post ईरान के हुक्मरानों पर नई आफत, US ने लगाया ये आरोप; कहा – सुधर जाओ वरना! appeared first on .
]]>वाशिंगटन: अमेरिका (US) ने ईरान (Iran) पर नौसेना (Navy) के एक हेलीकॉप्टर द्वारा ‘असुरक्षित और नॉन प्रोफेशनल’ तरीके से युद्धाभ्यास करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी रक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ईरान के चॉपर ने एक अमेरिकी नौसैन्य पोत के 25 गज के दायरे के भीतर उड़ान भरने के साथ ओमान खाड़ी में इसके आसपास तीन चक्कर लगाये.
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी पोत ‘एसेक्स’ के तीन बार चक्कर लगाए और एक वक्त वह पानी के ऊपर महज 10 फुट की दूरी पर उड़ रहा था. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को हुई इस घटना का एसेक्स के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
इंटरनेशनल कानून का किया सम्मान: US
अमेरिकी अधिकारी किर्बी ने कहा, ‘बारीकियों में जाए बिना, हमारे स्पेशल युद्धपोत ‘एसेक्स’ के चालक दल ने संयम का परिचय देते हुए फौरन सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने और अपने हितों की रक्षा करते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक पेशेवर व्यवहार किया.’
The post ईरान के हुक्मरानों पर नई आफत, US ने लगाया ये आरोप; कहा – सुधर जाओ वरना! appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/eeraan-ke-hukmaraanon-par-naee-aaphat-us-ne-lagaaya-ye-aarop-kaha-sudhar-jao-varana/feed/ 0 25731The post PM की रैली से पहले प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, लगाया ये आरोप appeared first on .
]]> नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश (UP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.प्रियंका गांधी ने यह दावा भी किया कि जनता अब बीजेपी (BJP) की राजनीति को समझ चुकी है, इसीलिए अब भारी रकम खर्च करके चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है. कांग्रेस (Congress) की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं.
लेकिन, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.’
प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘उप्र के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. भाजपा की ‘जुमलों की दुकान, फीके पकवान’ वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है. इसलिए करोड़ों रुपये लगा कर, केवल चेहरा बचाने की कवायद चल रही है.’
लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं।
लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra ()
गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी ने आज करीब 22,500 करोड़ रुपए की लागत से बने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि रैली में भीड़ को पहुंचाने के लिए सरकारी बसों को लगा दिया गया है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि सुल्तानपुर के आस-पास के सभी बस स्टेशन खाली पड़े हैं. सवारियां वहां पर बसों का इंतजार कर रही हैं. विपक्ष का दावा है कि 2000 राज्य परिवहन की बसों का इस्तेमाल रैली में भीड़ लाने के लिए किया जा रहा है.
यूपी की सत्ता पाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से रोज नए-नए वादे किए जा रहे हैं. पहली प्रतिज्ञा यात्रा निकालने के दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार बनने पर कई घोषणा कर चुकी हैं. चुनाव नजदीक आते ही प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले एक और चुनावी वादा किया कि आशा बहन सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं.
प्रियंका गांधी ने ये भी कहा था कि सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह का मानदेय देगी. इसी तरह चुनावों में भी टिकट बंटवारे को लेकर महिलाओं पर खास ध्यान देने की बात कही जा चुकी है.
The post PM की रैली से पहले प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, लगाया ये आरोप appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/pm-kee-railee-se-pahale-priyanka-gaandhee-ka-sarakaar-par-hamala-lagaaya-ye-aarop/feed/ 0 24562The post कभी चार कान वाली बिल्ली देखी है? सोशल मीडिया पर हैं हजारों फॉलोवर्स appeared first on .
]]>नई दिल्ली. इस दुनिया में कई चीजें बेहद दुर्लभ होती हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक अनोखी बिल्ली काफी चर्चा में है. दरअसल, इस बिल्ली के चार कान हैं. इसलिए ये खूब सुर्खियां बटोर रही है.
ये बिल्ली तुर्की की है और सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. 4 महीने की इस बिल्ली का नाम मिडास (Midas) है और इसका अपना इंस्टाग्राम पेज भी है जिसे 46 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि इस क्यूट बिल्ली के कान ही हैरान करने वाले नहीं हैं, बल्कि उसके सीने पर एक सफेद रंग का बर्थ मार्क भी है जो दिल के आकार का है.
आपको बता दें कि तुर्की (Turkish woman adopted 4 ear cat) की रहने वाली महिला कैनिस डोसेमेसी (Canis Dosemeci) और उसके पार्टनर ने बिल्ली को गोद लिया है. कैनिस ने बताया कि उन्होंने एक एनिमल डॉक्टर से बिल्ली का चेकअप कराया, जिससे ये पता चला कि वो पूरी तरह से ठीक है. अभी कुछ महीनों तक बिल्ली का चेकअप होता रहेगा.
कैनिस ने बिल्ली की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि मिडास अपने नए घर में बहुत अच्छी तरह से रह रही है. वो अपने बिस्तर में झपकी ले कर सोती है और अपने खिलौनों के साथ खेलती है. उन्होंने कहा कि मिडास बहुत ही चंचल बिल्ली है. वो सबसे प्यार से मिलती है. इसके अलावा वो सारा दिन सोती है और पूरी रात जागती है.
कैनिस ने कहा कि उनकी बिल्ली गोद में सोना पसंद है. इसके अलावा मिडास ने घर में पले कुत्तों के साथ दोस्ती कर ली है और उनके साथ घूमना पसंद करती है. मिडास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग बिल्ली को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
The post कभी चार कान वाली बिल्ली देखी है? सोशल मीडिया पर हैं हजारों फॉलोवर्स appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/kabhee-chaar-kaan-vaalee-billee-dekhee-hai-soshal-meediya-par-hain-hajaaron-pholovars/feed/ 0 24570