The post बॉयफ्रेंड के फोन में प्रेमिका को मिला कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, बुलानी पड़ी पुलिस appeared first on .
]]>लंदन: इंग्लैंड में रहने वाली एक महिला (British Woman) उस वक्त हैरान रह गई जब उसने बॉयफ्रेंड के फोन में अपनी आपत्तिजनक फोटो देखीं. बॉयफ्रेंड ने महिला की सोते, नहाते और तैयार होते समय न्यूड तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. हालांकि, उसने फोटो का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन महिला ने इसे अपनी प्राइवेसी का उल्लंघन माना और बॉयफ्रेंड को जेल की हवा खिलवा दी.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश काउंटी डिवॉन की लूसी लियर (Lucy Lear) पिछले कुछ सालों से डेल बास्टिन (Dale Bastin) के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक दिन ऐसे हो बॉयफ्रेंड का फोन चेक करते हुए उन्हें अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें दिखाई दीं, जिन्हें चुपके से खींचा गया था. इसे लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ. जिसके बाद लूसी ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई. मामला कोर्ट पहुंचा और डेल बास्टिन को 18 महीने की सजा सुनाई गई.
लूसी लियर ने कहा, ‘मैं बास्टिन से बहुत प्यार करती थी. मुझे लगता था कि मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत महिला हूं, लेकिन उसने एक ही झटके में मेरा विश्वास तोड़ दिया. भले ही उसने मेरी आपतिजनक तस्वीरों का गलत इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उसने बिना मेरी अनुमति के तस्वीरें खीचीं, जो सीधे तौर पर मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन है’.
लूसी ने बताया कि एक दिन रात में टीवी देखते-देखते उन्होंने बॉयफ्रेंड का फोन उठाया और ऐसे ही तस्वीरों को स्क्रॉल करनी लगीं. तभी एक तस्वीर ने उनका ध्यान खींचा. उस तस्वीर में किसी न्यूड महिला का बैक नजर आ रहा था, जब लूसी ने जूम किया तो उन्हें बेड के साइड में रखी टेबल दिखाई दी जो उन्हीं की है. यह देखकर वो हैरान रह गईं. डेल बास्टिन के फोन में लूसी की करीब 30 फोटो थीं, जिनमें से ज्यादातर तब क्लिक की गईं थीं जब वो नींद में थीं. जबकि कुछ तस्वीरों में केवल उनके प्राइवेट पार्ट को कैप्चर किया गया था.
उस रात बॉयफ्रेंड अपना फोन लिए बगैर ही चला गया, लेकिन दूसरे लूसी ने उसे खोज निकाला और फोटो के बारे में पूछा. बॉयफ्रेंड ने फोटो क्लिक करने की बात स्वीकारी, लेकिन उसकी वजह नहीं बता सका. इसके बाद लूसी ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. उन्होंने कहा, ‘अपने पार्टनर के खिलाफ पुलिस में जाने के लिए काफी हिम्मत चाहिए थी. मैंने कुछ देर सोचा और खुद से कहा कि उसे उसके किये की सजा मिलनी ही चाहिए’.
The post बॉयफ्रेंड के फोन में प्रेमिका को मिला कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, बुलानी पड़ी पुलिस appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/boyaphrend-ke-phon-mein-premika-ko-mila-kuchh-aisa-ki-hosh-ud-gae-bulaanee-padee-pulis/feed/ 0 26341The post बच्चों को चेन से बांधकर रखते थे पैरेंट्स, साल में 1 बार मिलता था नहाने; ऐसे हुए आजाद appeared first on .
]]>वॉशिंगटन: पैरेंट्स (Parents) की हमेशा यही कोशिश होती है कि उनके बच्चों को कोई तकलीफ न पहुंचे, लेकिन अमेरिका (America) में रहने वाले एक कपल ने अपने बच्चों के साथ जो सलूक किया, उसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ये कपल अपने बच्चों को जानवरों की तरह चेन से बांधकर रखता था. उन्हें भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था. बच्चे अपनी अंतिम सांसें गिन रहे थे, तभी कहानी एकदम से पलट गई.
‘मिरर’ में छपी खबर के अनुसार, अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वालीं जॉर्डन टर्पिन (Jordan Turpin) ने अपने माता-पिता की क्रूरता जब कैमरे पर बयां की, तो लोग हैरान रह गए. 2018 में जॉर्डन किसी तरह पैरेंट्स के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही थीं. उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से अपने बाकी भाई-बहनों को भी आजाद करवाया.
जॉर्डन टर्पिन ने बताया कि वो 13 भाई-बहन हैं. माता-पिता शुरुआत से ही उनके साथ सौतेले जैसा व्यवहार करते थे. उन्हें पूरे दिन चेन से बांधकर रखा जाता. खाने के नाम पर उन्हें सूखी रोटी दी जाती, वो भी बस इतनी कि सांसें चलती रहें. इतना ही नहीं, बच्चों को साल में केवल एक ही बार नहाने की अनुमति होती थी. पैरेंट्स अक्सर बाहर जाते, घूमते-फिरते, लेकिन बच्चों को घर में कैद रखा जाता. जॉर्डन सहित सभी बच्चे इसे ही अपनी किस्मत मान बैठे थे.
जॉर्डन ने कहा, ‘हम धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे थे. फिर एक दिन मेरी चेन खुली रह गई. मैंने सोचा कि यही मौका है, यदि मुझे मार दिया जाता है तो भी इस नरक से आजादी मिल जायेगी. मैं बहुत कमजोर हो गई थी, मेरे हाथ-पैर कांप रहे थे. फिर भी मैं किसी तरह खिड़की से बाहर निकली और भागती चली गई. इसके बाद मैंने 911 को कॉल करके पूरी कहानी बताई’.
बच्ची की शिकायत पर जब पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए. बच्चों को चेन से बांधकर रखा गया था. उनकी हालत देखकर लग रहा था जैसे उन्हें काफी समय से खाने को नहीं मिला है. आरोपी पैरेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अदालत ने माता-पिता को दोषी करार देते हुए 25 साल की सजा सुनाई.
The post बच्चों को चेन से बांधकर रखते थे पैरेंट्स, साल में 1 बार मिलता था नहाने; ऐसे हुए आजाद appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/bachchon-ko-chen-se-baandhakar-rakhate-the-pairents-saal-mein-1-baar-milata-tha-nahaane-aise-hue-aajaad/feed/ 0 26323The post ईरान के हुक्मरानों पर नई आफत, US ने लगाया ये आरोप; कहा – सुधर जाओ वरना! appeared first on .
]]>वाशिंगटन: अमेरिका (US) ने ईरान (Iran) पर नौसेना (Navy) के एक हेलीकॉप्टर द्वारा ‘असुरक्षित और नॉन प्रोफेशनल’ तरीके से युद्धाभ्यास करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी रक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ईरान के चॉपर ने एक अमेरिकी नौसैन्य पोत के 25 गज के दायरे के भीतर उड़ान भरने के साथ ओमान खाड़ी में इसके आसपास तीन चक्कर लगाये.
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी पोत ‘एसेक्स’ के तीन बार चक्कर लगाए और एक वक्त वह पानी के ऊपर महज 10 फुट की दूरी पर उड़ रहा था. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को हुई इस घटना का एसेक्स के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
इंटरनेशनल कानून का किया सम्मान: US
अमेरिकी अधिकारी किर्बी ने कहा, ‘बारीकियों में जाए बिना, हमारे स्पेशल युद्धपोत ‘एसेक्स’ के चालक दल ने संयम का परिचय देते हुए फौरन सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने और अपने हितों की रक्षा करते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक पेशेवर व्यवहार किया.’
The post ईरान के हुक्मरानों पर नई आफत, US ने लगाया ये आरोप; कहा – सुधर जाओ वरना! appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/eeraan-ke-hukmaraanon-par-naee-aaphat-us-ne-lagaaya-ye-aarop-kaha-sudhar-jao-varana/feed/ 0 25731The post कभी चार कान वाली बिल्ली देखी है? सोशल मीडिया पर हैं हजारों फॉलोवर्स appeared first on .
]]>नई दिल्ली. इस दुनिया में कई चीजें बेहद दुर्लभ होती हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक अनोखी बिल्ली काफी चर्चा में है. दरअसल, इस बिल्ली के चार कान हैं. इसलिए ये खूब सुर्खियां बटोर रही है.
ये बिल्ली तुर्की की है और सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. 4 महीने की इस बिल्ली का नाम मिडास (Midas) है और इसका अपना इंस्टाग्राम पेज भी है जिसे 46 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि इस क्यूट बिल्ली के कान ही हैरान करने वाले नहीं हैं, बल्कि उसके सीने पर एक सफेद रंग का बर्थ मार्क भी है जो दिल के आकार का है.
आपको बता दें कि तुर्की (Turkish woman adopted 4 ear cat) की रहने वाली महिला कैनिस डोसेमेसी (Canis Dosemeci) और उसके पार्टनर ने बिल्ली को गोद लिया है. कैनिस ने बताया कि उन्होंने एक एनिमल डॉक्टर से बिल्ली का चेकअप कराया, जिससे ये पता चला कि वो पूरी तरह से ठीक है. अभी कुछ महीनों तक बिल्ली का चेकअप होता रहेगा.
कैनिस ने बिल्ली की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि मिडास अपने नए घर में बहुत अच्छी तरह से रह रही है. वो अपने बिस्तर में झपकी ले कर सोती है और अपने खिलौनों के साथ खेलती है. उन्होंने कहा कि मिडास बहुत ही चंचल बिल्ली है. वो सबसे प्यार से मिलती है. इसके अलावा वो सारा दिन सोती है और पूरी रात जागती है.
कैनिस ने कहा कि उनकी बिल्ली गोद में सोना पसंद है. इसके अलावा मिडास ने घर में पले कुत्तों के साथ दोस्ती कर ली है और उनके साथ घूमना पसंद करती है. मिडास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग बिल्ली को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
The post कभी चार कान वाली बिल्ली देखी है? सोशल मीडिया पर हैं हजारों फॉलोवर्स appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/kabhee-chaar-kaan-vaalee-billee-dekhee-hai-soshal-meediya-par-hain-hajaaron-pholovars/feed/ 0 24570The post मुश्किल में थी मां-बेटी की जान, बचाने के लिए 100 फीट गहरे झरने में कूद गया युवक; जानें फिर क्या हुआ? appeared first on .
]]>वॉशिंगटन: अमेरिका में एक शख्स (US Man) ने अपनी जान की बाजी लगाकर झरने में गिरती महिला और उसकी मासूम बेटी को बचा लिया. महिला और उसकी बेटी करीब 100 फीट गहरे झरने में गिरने वाली थीं, तभी शख्स वहां पहुंच गया और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लाया. अपनी इस बहादुरी के लिए शख्स की तारीफ हो रही है. लोग उसे रियल लाइफ हीरो करार दे रहे हैं.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पोर्टलैंड निवासी शेन राउंडी (Shane Roundy) पब्लिक टॉयलेट के बाहर अपनी बेटी का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें कुछ लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. राउंडी तुरंत वहां पहुंचे और उन्होंने देखा कि एक महिला पुल से गिरकर पेड़ से अटकी हुई है और उसकी बच्ची नीचे पानी में जा गिरी है. इस पर राउंडी अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पर बनी लोहे की रेलिंग से कूदकर पेड़ पर चढ़ गए.
शेन राउंडी को देखकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही महिला को कुछ उम्मीद जगी. उसने रोते हुए कहा कि पहले मेरी बच्ची को बचा लो. इसके बाद राउंडी ने गहरे ठंडे पानी में छलांग लगा दी और बच्ची को दीवार के पास ले आए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्होंने बच्ची को पानी से बाहर निकाला. फिर वह महिला को बचाने लिए नीचे उतरे. इस दौरान उन्हें काफी चोट आईं, लेकिन वो महिला को बचाने में सफल रहे. पेशे से मैकेनिक शेन राउंडी की बहादुरी की वजह से एक मां और बच्ची की जान बच गई.
रेस्क्यू के दौरान ओलिविया और उसकी बेटी को भी चोटें आई हैं. दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया बता दें कि यह हादसा मुल्नोमाह फॉल्स (Multnomah Falls) को देखने के दौरान हुआ. झरना निहारते हुए महिला का पैर पुल पर फिसला और बच्ची नीचे गहरे ठंडे पानी में जा गिरी जबकि महिला पेड़ पर अटक गई. इसे देख शेन राउंडी बिना सोचे समझे मां बेटी को बचाने के लिए कूद गए. इस हादसे के बाद पोर्टलैंड का कृषि विभाग हरकत में आया और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की.
The post मुश्किल में थी मां-बेटी की जान, बचाने के लिए 100 फीट गहरे झरने में कूद गया युवक; जानें फिर क्या हुआ? appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/mushkil-mein-thee-maan-betee-kee-jaan-bachaane-ke-lie-100-pheet-gahare-jharane-mein-kood-gaya-yuvak-jaanen-phir-kya-hua/feed/ 0 24518The post कमला हैरिस को लेकर अमेरिका से आई ये बड़ी खबर, बाइडेन ले सकते हैं चौंकाने वाला फैसला appeared first on .
]]>वॉशिंगटन: क्या अमेरिका (America) को जल्द कोई नया उप राष्ट्रपति मिल सकता है? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच अनबन शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि दोनों में कई मुद्दों को लेकर मतभेद हैं. ऐसे में बाइडेन उप राष्ट्रपति की कुर्सी पर भारतीय मूल की हैरिस की जगह किसी और को बैठा सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस ने फिलहाल ऐसी खबरों का खंडन किया है.
CNN की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) को लग रहा है कि उन्हें प्रमुख कामकाज से अलग-थलग किया जा रहा है. व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि कमला हैरिस और उनके शीर्ष सहयोगी सीमा संकट जैसे मुद्दों को लेकर बाइडेन (Biden) से निराश हैं. वहीं, टीम बाइडेन को लगने लगा है कि हैरिस से जैसी अपेक्षाएं थीं, वो उन पर खरी नहीं उतर रही हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन कमला हैरिस को पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करके उप-राष्ट्रपति की कुर्सी पर किसी और को बैठा सकते हैं. वैसे, व्हाइट हाउस हैरिस को हटाने जाने की खबरों को अफवाह करार दे रहा है. प्रेस सचिव जेन साकी ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि कमला हैरिस एक महत्वपूर्ण भागीदार और साहसी नेता हैं, जिन्होंने देश के सामने आई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना किया है’. वहीं, हैरिस की एक उच्च-स्तरीय पूर्व सहयोगी ने सीएनएन को बताया कि हैरिस को हटाने के लिए सरकार को बस एक गलती का इंतजार है,
इस पूरे मामले को राजनीति के चश्मे से भी देखा जा सकता है. दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि 2024 में देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन चुनाव लड़ेंगे या नहीं. 2024 में बाइडेन की उम्र 80 साल हो जाएगी, ऐसे में यदि उन्हें मैदान में नहीं उतारा जाता तो कमला हैरिस इस पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं. लिहाजा माना जा रहा है कि हैरिस के पर कतरने की कोशिश की जा रही है.
The post कमला हैरिस को लेकर अमेरिका से आई ये बड़ी खबर, बाइडेन ले सकते हैं चौंकाने वाला फैसला appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/kamala-hairis-ko-lekar-amerika-se-aaee-ye-badee-khabar-baiden-le-sakate-hain-chaunkaane-vaala-phaisala/feed/ 0 24539The post मोदी सरकार की नीतियों का मुरीद हुआ विदेशी मीडिया, कोरोना कंट्रोल पर जमकर की तारीफ appeared first on .
]]>वॉशिंगटन: मोदी सरकार (Modi Government) ने जिस तरह से कोरोना को कंट्रोल किया है, उसका अमेरिकी मीडिया भी मुरीद हो गया है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भारत में तेजी से हुए 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) डोज सहित महामारी के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ की है. हालांकि, मीडिया हाउस ने पिछले कुछ दिनों में रोजाना वैक्सीनेशन में आई कमी पर चिंता भी जताई है.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि भारत में कोरोना महामारी का संकट अब कम होता नजर आ रहा है. यहां 7 महीने पहले तक एक दिन में हजारों लोगों की मौत हो रही थी, जो घटकर प्रतिदिन 500 से नीचे आ गई हैं. जो निश्चित तौर पर सरकारी प्रयासों की सफलता को दर्शाता है. अखबार ने वैक्सीनेशन नीतियों में सुधार करने के लिए भारतीय नेताओं की भी तारीफ की है.
ये भी पढ़ें – अमित शाह का यूपी प्लान आया सामने, अब विरोधियों के छूट सकते हैं पसीने
NYT ने अपनी रिपोर्ट में में कहा गया है कि मोदी सरकार ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया. सरकार इस कामयाबी को जनता के सामने साबित करने में सफल हुई है. मोदी सरकार को भविष्य में इसका राजनीतिक फायदा मिल सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जनवरी में भारत के लिए कोवीशील्ड की 10 करोड़ खुराक अलग रखी थीं, लेकिन सरकार ने उस महीने सिर्फ 1.1 करोड़ डोज खरीदे.
अमेरिकी अखबार ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए आगे लिखा है कि भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया, जो असंभव लग रहा था. कोरोना वायरस के चलते मार्च 2020 से स्कूल बंद हो गए थे, जो अब खुल रहे हैं. इससे पता चलता है कि हालात सामान्य हो रहे हैं. NYT ने कहा है कि मोदी सरकार की घर-घर वैक्सीनेशन करने की योजना है, इससे फायदा मिलेगा. कुछ वक्त पहले तक रोजाना संक्रमण 42,000 था, अब करीब 12,000 प्रतिदिन है.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने चिंता जताते हुए कहा है कि भारत में वैक्सीनेशन धीमा हो गया है. फेस्टिव सीजन के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ लग रही है, जो खतरनाक हो सकती है. कई राज्यों में वैक्सीनेशन कैंप बंद कर दिए गए हैं और सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है कि अब उनकी जरूरत नहीं है. संक्रमण कम होने पर लोग लापरवाह हो गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क लगाएं घूम रहे हैं.
The post मोदी सरकार की नीतियों का मुरीद हुआ विदेशी मीडिया, कोरोना कंट्रोल पर जमकर की तारीफ appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/foreign-media-admired-the-policies-of-modi-government-praised-fiercely-on-corona-control/feed/ 0 22548The post बेवफा पति को इस महिला ने सिखाया ऐसा सबक, आप भी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे appeared first on .
]]>
अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला से अपने पति (Husband) से बेवफाई का ऐसा बदला लिया कि रातोंरात फेमस हो गई. महिला के पति का 19 साल की लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. जब महिला को इसका पता चला तो वो बुरी तरह टूट गई, लेकिन फिर उसने खुद को संभाला और कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर जुबां पर उसकी तारीफ होने लगी.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, गैब्रिएला स्टोन (Gabrielle Stone) आज एक प्रसिद्ध लेखिका (Writer) हैं और उन्होंने ये प्रसिद्धि अपने पति की बेवफाई को कहानी के रूप में ढालकर हासिल की है. गैब्रिएला नाम के TikTok अकाउंट चलाती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति के अफेयर और उसके बाद अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. गैब्रिएला ने बताया कि उन्हें अपने पति के अफेयर पर तब यकीन हुआ, जब उसकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर उन्हें लिविंग रूम में लगी हुई मिली.
ये भी पढ़ें – गजब का देसी जुगाड़ ‘चुकड़ू स्कूटर’, बिना पेट्रोल-डीजल या बैटरी के फर्राटे से है भागता
गैब्रिएला ने कहा मेरे पति को लगा कि था कि मैं इससे टूट जाउंगी, लेकिन मैंने ने इस कहानी को बेस्टसेलर बना दिया. मेरी सबसे मशहूर किताब मेरी अपनी कहानी है. अमेरिकी लेखिका ने बताया कि उन्होंने पति से तलाक लिया और अपनी ही कहानी को एक किताब के तौर पर लोगों के सामने पेश कर दिया. अपनी किताब में मुख्य किरदार का नाम पति के नाम पर ही डेनियल रखा है. लोगों को ये किताब काफी पसंद आ गई.
गैब्रिएला स्टोन ने अपनी किताब Eat, Pray, #FML में अपने पति के धोखे को शामिल करके उसे एक तरह से अमर बना दिया है. उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लाखों फॉलोअर्स हैं. अब तक उनकी कहानी को 2.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं और 14 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कहा कि इसे ही दर्द को ताकत बनाना कहते हैं. गैब्रिएला ने कहा, ‘हर महिला की तरह मेरे लिए भी अपने पति के अफेयर की खबर सदमे की तरह थी, लेकिन मैंने खुद को उस दुख में डूबने नहीं दिया. मैं सदमे से बाहर निकली और सबकुछ शब्दों में ढाल दिया. अब मेरे पति की बेवफाई अमर हो गई है.
The post बेवफा पति को इस महिला ने सिखाया ऐसा सबक, आप भी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/this-woman-taught-such-a-lesson-to-the-unfaithful-husband-you-too-will-not-be-able-to-live-without-praising/feed/ 0 22588The post गजब का देसी जुगाड़ ‘चुकड़ू स्कूटर’, बिना पेट्रोल-डीजल या बैटरी के फर्राटे से है भागता appeared first on .
]]>
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई स्कूटर बिना इंजन (Scooter Without Engine) और पैडल के 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकता है? ज्यादातर लोग इसका जबाव नहीं में देंगे लेकिन ये सच है. अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के गोमा शहर में एक स्पेशल टाइप का स्कूटर बनाया गया है जो बिना इंजन के तेजी से चलता है. इस स्कूटर का नाम चुकड़ू स्कूटर (Chukudu Scooter) है.
DW न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुकड़ू स्कूटर (Chukudu Scooter) लकड़ी का बना होता है. इसमें न तो इंजन होता और ना ही पैडल, फिर भी ये तेजी से चलता है. गोमा (Goma) में चुकड़ू स्कूटर इतना पॉपुलर है कि गोमा शहर के एक चौराहे पर चुकड़ू स्कूटर का एक स्टैच्यू भी लगा हुआ है. गोमा शहर के लोगों को मानना है कि चुकड़ू स्कूटर उनकी शान है. क्या हुआ कि उनके पास मोटरसाइकिल नहीं है लेकिन वो चुकड़ू स्कूटर पर सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पति को प्रमोशन दिलवाने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, सुनकर उड़ गए लोगों के होश
गौरतलब है कि चुकड़ू स्कूटर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में भारी सामान ढोने के लिए करते हैं. चुकडू़ स्कूटर करीब 200 किलोग्राम तक भारी सामान आसानी से ढो सकता है. चुकडू़ स्कूटर को किसी भी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होती है. चुकड़ू स्कूटर खास किस्म की लकड़ी से बनाया जाता है. चुकड़ू स्कूटर पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. चुकडू़ स्कूटर किसी भी तरह से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
जान लें कि चुकड़ू स्कूटर को चलाने के लिए एक पैर स्कूटर पर और दूसरा पैर जमीन पर रखकर आगे की ओर जोर लगाना होता है, जिससे चुकड़ू स्कूटर आगे की तरफ बढ़ता है. ये बिल्कुल एक स्केट स्कूटर की तरह होता है. जानने वाली बात ये है कि चुकड़ू स्कूटर की बनावट ऐसी है जो इसे आगे की तरफ धकेलने और रफ्तार देने में मदद करती है. चुकडू़ स्कूटर का आगे का पहिया 12 इंच और पिछला पहिया 10 इंच का होता है. शॉकर की जगह इस स्कूटर में स्प्रिंग लगे होते हैं. चुकड़ू स्कूटर के पिछले पहिए के पास एक रबड़ लगी होती है जिसके ऊपर पैर रखकर चुकड़ू स्कूटर को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Euthanasia: यहां अपनी मर्जी से मौत को गले लगा सकेंगे लोग, विरोध के बीच लागू हुआ कानून
चुकड़ू स्कूटर को कारीगर बड़ी मेहनत से बनाते हैं. कांगो में एक चुकड़ू स्कूटर की कीमत 100 डॉलर यानी करीब 7 हजार 421 रुपये है. मतलब अगर आपके पास चुकड़ू स्कूटर है तो आपको पेट्रोल-डीजल के महंगा होने की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
The post गजब का देसी जुगाड़ ‘चुकड़ू स्कूटर’, बिना पेट्रोल-डीजल या बैटरी के फर्राटे से है भागता appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/amazing-desi-jugaad-chukdu-scooter-runs-without-petrol-diesel-or-battery/feed/ 0 20163The post Euthanasia: यहां अपनी मर्जी से मौत को गले लगा सकेंगे लोग, विरोध के बीच लागू हुआ कानून appeared first on .
]]>
न्यूजीलैंड (New Zealand) में इच्छा मृत्यु का कानून रविवार यानी 7 नवंबर से लागू हो गया है. अब यहां ऐसे लोग अपनी मर्जी से मौत को गले लगा सकेंगे, जो लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं. इससे पहले अमेरिका, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, स्पेन, बेल्जियम, लक्जमबर्ग, कनाडा सहित कुछ अन्य देशों में इच्छा मृत्यु को कानूनी दर्जा दिया गया था. इन सभी देशों में मौत में सहयोग से जुड़े अलग-अलग नियम और शर्तें हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड में कानून का विरोध भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उसे लागू कर दिया गया है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड में इच्छा मृत्यु मांगने वाले व्यक्ति को कम से कम दो डॉक्टरों की सहमति लेना अनिवार्य है. बता दें कि इस कानून को लागू करने को लेकर न्यूजीलैंड में लंबे समय से बहस चल रही थी. इसके बाद जनमत संग्रह कराया गया, जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इसके पक्ष में वोट दिया. हालांकि, अभी भी एक तबका है जो इस कानून का विरोध कर रहा है.
ये भी पढ़ें –पति को प्रमोशन दिलवाने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, सुनकर उड़ गए लोगों के होश
कानून लागू होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित 61 वर्षीय स्टुअर्ट आर्म्सट्रॉन्ग (Stuart Armstrong) ने कहा कि अब उन्हें चिंता नहीं है कि उनकी मौत कैसे होगी, क्योंकि इच्छा मृत्यु के चलते दर्द नहीं होगा. कानून कहता है कि ऐसे लोग जो लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हैं और अगले छह महीनों में उनकी मौत संभव है, उन्हें अपनी इच्छा से मरने का अधिकार है. यदि कम से कम दो डॉक्टर इसकी सहमति देते हैं, तो संबंधित व्यक्ति मर्जी से मौत को गले लगा सकता है.
न्यूजीलैंड के इस कानून का विरोध करने वालों के अपने अलग तर्क हैं. उनका कहना है कि इच्छा मृत्यु (Euthanasia) से समाज का इंसानी जीवन और मूल्यों को प्रति सम्मान कमजोर हो जाएगा. इससे बीमार या कमजोर लोगों, खासकर विकलांगों की देखभाल में कमी आएगी. वहीं, कानून का समर्थन करने वाले कहते हैं कि इंसान को यह अधिकार होना चाहिए कि वह कब और कैसे मरना चाहता है. ऐसे में इच्छा मृत्यु उन्हें सम्मान के साथ मरने का अधिकार देती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हर साल 950 लोग नए कानून के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनमें से 350 को मंजूरी दी जाएगी.
The post Euthanasia: यहां अपनी मर्जी से मौत को गले लगा सकेंगे लोग, विरोध के बीच लागू हुआ कानून appeared first on .
]]> https://hindustannews.live/euthanasia-here-people-will-be-able-to-embrace-death-of-their-own-free-will-law-came-into-force-amid-protests/feed/ 0 20114