नई दिल्ली: साल 2017 में एक खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को चौंका कर रख दिया था. जानी मानी मलयाली एक्ट्रेस के साथ चलती कार में रेप हुआ था और बलात्कारियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. इस खबर के सामने आने के बाद कई सितारों ने इस कृत्य का विरोध किया था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थीं. अब इस मामले में नया मोड़ आया है.
मलयालम सुपरस्टार को किया गया था अरेस्ट
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के साथ चलती कार में बेरहमी से बलात्कार किया गया और उसकी वीडियोग्राफी की गई. यह वारदात 18 फरवरी 2017 को कोच्चि में हुई थी. पुलिस ने पाया कि इसके पीछे एक आपराधिक साजिश थी और यह मलयालम सुपर स्टार दिलीप की योजना थी और इसी आधार पर उन्हें साल 2017 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मामले की सुनवाई अभी विशेष अदालत में चल रही है.
मामले में आया नया मोड़
अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. हाल ही में, एक्टर दिलीप के पुराने दोस्त और सिने निर्देशक ने मीडिया पर कुछ चौंकाने वाली बातें बताईं और इस खुलासे के आधार पर पीड़िता ने भी फिर से जांच के लिए पुलिस और मुख्यमंत्री से संपर्क किया. अब दिलीप भी मुख्यमंत्री के पास शिकायत लेकर जा रहे हैं. उनका मानना है कि सरकारी पक्ष उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.
क्या है मामला
कथित रूप से अपहरण और बलात्कार का मामला 17 फरवरी 2017 को सामने आया था. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार जब अभिनेत्री शूटिंग सेट से वापस लौट रही थीं, तब कार में उसे किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया था. कुछ लोग अभिनेत्री की कार का पीछा कर रहे थे और उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अभिनेत्री के ड्राइवर ने कार रोक दी और देखने लगा कि कार में क्या हुआ है. इसी बीच अभिनेत्री की कार का पीछा कर रही कार में से कुछ लोग नीचे उतरकर उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में ले गए और वारदात को अंजाम दिया.