भारतीय युवक को अगवा कर कायराना हरकत कर रहा चीन! सांसद ने मोदी सरकार से लगाई गुहार

नई दिल्ली: चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के एक लड़के का भारतीय क्षेत्र से अपहरण (Indian Boy Kidnapped by China) कर लिया है, जहां चीन ने 2018 में 3-4 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था. किशोर के दोस्त भागने में सफल रहे. उन्होंने घटना की सूचना अधिकारियों को दी और मामला अरुणाचल प्रदेश के एक सांसद तापिर गाओ के ध्यान में लाया गया.

सांसद ने दी ट्वीट कर दी पूरी जानकारी

यह घटना अपर सियांग जिले की बताई गई है. सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने ट्वीट किया, ‘चीनी पीएलए ने मंगलवार को जिदो गांव के 17 वर्षीय श्री मिराम तारोन को भारतीय क्षेत्र के लुंगटा जोर क्षेत्र (चीन ने 2018 में भारत के अंदर 3-4 किलोमीटर सड़क बनाया) से सियुंगला क्षेत्र (बिशिंग गांव) में अपहरण कर लिया है. यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में है. उसके दोस्त पीएलए की गिरफ्त से भाग निकले और अधिकारियों को सूचना दी. केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध है कि वे उसकी जल्द रिहाई के लिए कदम उठाएं.’

भारत सरकार से लगाई रिहाई की गुहार

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चाउना मीन और भारतीय सेना से अपहृत भारतीय लड़के की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. बता दें यह अपहरण 18 जनवरी 2022 को किया गया.

भारत-चीन के बीच विवाद

हाल ही में, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में 15 स्थानों के नाम बदल दिए थे, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया था और कहा गया था कि बीजिंग का ऐसा कदम इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.

Source link

Leave a comment