नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लगाम लगाने के लिए साइबर थानों की स्थापना की गई है. यह थाने साइबर से जुड़े मामलों को त्वरित तरीके से निपटाने और साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए अलग से खोले गए गए हैं. इन थानों में जिलों में अपना काम तेजी से करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. साउथ ईस्ट जिला की साइबर टीम ने साइबर क्राइम से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) करने वाले गिरोह का सरगना अफ्रीकी नागरिक है.
साउथ ईस्ट जिला साइबर पुलिस टीम (Cyber Police Team) को सूचना मिली थी जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के कई मामलों में संलिप्त दो फरार साइबर अपराधी जिले में देखे गए हैं, जिसके बाद साइबर सेल के एसएचओ संदीप पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई. इसमें एसआई मनोज भास्कर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस टीम ने सूचना मिलने के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की और फिर इन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी उस गिरोह के सदस्य हैं जिनका सरगना एक अफ्रीकी नागरिक है जो पहले से ही यूपी की जेल में बंद है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नकली ईमेल आईडी बनाकर ठगी के वारदात को अंजाम देते थे. बताया जाता है कि आरोपी 80 लाख की साइबर ठगी को अंजाम दे चुके हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
साउथ ईस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस की ओर से ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान मेहंदी हसन उर्फ हरपाल सिंह और मोहम्मद अरबाज खान के रूप की है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने साइबर ठगी के दो मामले भी सुलझाने का दावा किया है.