नई दिल्ली. दिल्ली के आरके पुरम में हयात होटल (Hyatt Hotel) के पास ट्रक पलटने की वजह से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया तो वहीं, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भी एक बेलगाम कार ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद भी चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया. इसके बाद आरोपी ने खड़ी हुई एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी. कार रुकते ही आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया.
हादसे की सूचना भी पुलिस को राहगीरों ने दी. सूचना मिलते ही पीसीआर और एंबुलेंस मदद के लिए मौके पर पहुंची और घायलों को एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) ले जाया गया, जहां से एक को जीटीबी रेफर कर दिया गया. अस्पताल में घायल अमन, उसके भतीजे शिवा, साथी राजा, गोपाल व पवन का इलाज चल रहा है. गाजीपुर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमन परिवार के साथ खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद में रहता है. इसका ढोल बजाने का काम है. वह अपने साथियों के साथ ढोल बजाने के लिए गाजीपुर इलाके में आया था. यहां कार्यक्रम से निपटने के बाद वह अपने साथियों के साथ मयूर विहार फेज-3 पहुंचा. यहां वह केरल स्कूल के पास खड़ा होकर अपने साथियों का हिसाब कर रहा था. इस दौरान पीछे से आई कार ने इन सभी को टक्कर मार दी. इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.