Delhi: स्‍ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने को सड़कों पर गश्‍त कर रही ज‍िला पुल‍िस टीम, DCP ने संभाली कमान

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में अपराध को कम करने और अपराध‍ियों की धरपकड़ करने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) ज‍िला स्‍तर पर अलग-अलग अभ‍ियान चला रही है. साथ ही स्‍ट्रीट क्राइम (Street Crime) पर लगाम लगाने के ल‍िए पेट्रोल‍िंग पर व‍िशेष बल दे रही है. इस द‍िशा में साउथ ईस्‍ट ज‍िला की टीम लगातार पैदल गश्‍त कर रही है.

साउथ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी ईशा पांडे का कहना है क‍ि सड़क अपराधों (Street Crime) पर लगाम लगाने के लिए जिले की समेकित टीम जिला परिधि में पैदल गश्त कर रही है. जनता को विश्वास में लेने के अपने मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इसे बड़े उत्साह के साथ अंजाम दिया गया है.

डीसीपी के नेतृत्‍व में सभी संबंधित पुलिस थानों के एसएचओ और अधीनस्थ कर्मचारियों की टीम ने सभी उपमंडलों के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त को अंजाम दिया और जनता से पुलिस की कार्य प्रक्रिया में अपना विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया. यह गश्त नवोदित अपराधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साब‍ित होगी. वहीं संबंधित क्षेत्र के आसपास के सद्भाव और शांत वातावरण को खराब करने वालों पर लगाम कसने में मददगार साबित होगी. इसके अलावा, पैदल गश्त जनता के बीच शांति बनाए रखने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Source link

Leave a comment