नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है, जिससे इतने सालों के बाद भी लोग बोर नहीं हुए हैं. आज के समय में इश शो के काफी फैंस हैं, लेकिन इस शो का सबसे पसंदीदा किरदा है दयाबेन. जी हां, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भले ही आज शो का हिस्सा नहीं है लेकिन आज भी फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं. शो में सबका दिल जीतने वाली दयाबेन कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
ऐश्वर्या और ऋतिक संग किया काम
टीवी का फेसम कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है. ये शो पिछले 13 सालों से न सिर्फ दर्शकों के दिलों में बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है. इस शो की खास बात ये है कि इसका हर कलाकार अपने खास स्टाइल और पंच लाइन के लिए जाना पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक कलाकार हैं ‘दया भाभी’. शो में दया का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) निभा रही हैं. ‘दया भाभी’ बोलने का स्टाइल उनके फैंस को न सिर्फ हंसने पर मजबूर करता है बल्कि शो में उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है. भले ही दयाबेन शो में नजर आ नहीं आ रही हैं लेकिन आज भी फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा वकानी ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ उनकी एक सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी हैं.
फोटो हुई वायरल
दिशा वकानी (Disha Vakani) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पर तेजी से वयरल हो रही है. दिशा की ये फोटो उनके फैंन पेज पर पोस्ट की गई है. ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है. बता दें के दिशा की ये तस्वीर उस वक्त की है जब उन्होंने ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जोधा अखबर’ में काम किया था. फिल्म में दिशा ने ऐश्वर्या की सहेली का किरदार निभाया था. इसी फिल्म के एक सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या बैठी दिख रही हैं वहीं दिशा उनके पास खड़ी हैं. इस दौरान दिशा का लुक काफी चेंज नजर आ रही है. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
लंबे समय से शो से हैं गायब
दिशा वकानी (Disha Vakani) एक नामी एक्ट्रेस हैं. जितनी फेमस वो हिंद सीरियल्स में हैं उतनी ही फेमस वो गुजराती सिनेमा में भी हैं. दिशा वकानी ने की कई गुजराती नाटक और शो में काम किया है. दिशा ने 2008 में शुरू हुए इस शो में शुरुआत से ही दयाबेन का किरदार निभाया लेकिन 24 नवंबर 2015 को उन्होंने मयूर पंड्या नाम के बिजनेसमैन से शादी रचा ली. 2017 में दिशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें आईं और इसके बाद उन्होंने सितंबर 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक ले लिया. दिशा एक बेटी की मां बन गईं और उसके बाद उसकी देखभाल और पारिवारिक जिम्मेदारियों में इतनी व्यस्त हो गईं कि वह शो में अब तक वापस नहीं लौटी हैं.