नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में आज सुबह एक युवक ने दुकान में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को सुसाइट प्वाइंट पर किसी प्रकार का कोई नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और दुकानदार से संपर्क कर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान बाबू लाल (22) के रूप में हुई है. वह शाहबाद डेयरी के बी-ब्लॉक में स्थित एक बिल्डिंग मैटरियल (Building Material) की दुकान में नौकरी करता था और वहीं पर रहता था. रात को दुकान मालिक जब अपने घर पर चला गया था तो सुबह जब उसने दुकान खोलने के लिये शटर खटखटाया था. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.
ये भी पढ़ें: GTB Hospital में मरीजों को नहीं बनवाना होगा पर्चा, अब इस तरह से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस पर शक होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने जबरन शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो युवक बाबू लाल पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था. पुलिस ने शव को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल (Baba saheb Ambedkar Hospital) के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि परिवार के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi police, Suicide