डेट में सस्ता समझ मंगाई फेवरेट डिश, 45 हजार का बिल देख निकले आंसू; ये गलती पड़ गई भारी

नई दिल्ली: ऊंची दुकान फीके पकवान कहें या नाम बड़े और दर्शन छोटे. जी हां कुछ ऐसा ही एक मामला अमेरिका (US) के न्यू जर्सी में सामने आया है जहां डिनर डेट पर गए एक कपल को एक गलतफहमी उम्मीद से कहीं ज्यादा महंगी पड़ गई. उन्होंने सोचा कि उनकी फेवरेट जापानी डिश ‘कोबे’ (Kobe) की कीमत सिर्फ 2500 रुपये है. इसलिए उन्होंने ‘कोबे’ की एक प्लेट का ऑर्डर भी कर दिया. लेकिन जब बिल सामने आया तो उनके होश उड़ गए.

कैसे हो गई गलती?

आपको बता दें कि इस मामले के भुक्तभोगी का नाम जेफरी पेग (Jeffrey Paige) है और मामला पिछले साल का होने के बावजूद इंटरनेट की दुनिया में वायरल है. जेफरी अपनी पार्टनर के साथ ब्रिटेन (UK) के मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे के रेस्टोरेंट पर डिनर डेट के लिए गए थे. हालांकि जेफरी सिर्फ वाग्यू बीफ खाना चाहता था. जो काफी सस्ता था, तभी उनकी नजर मेनू पर लिखे जापानी A5 पर गई जिसे ‘कोबे’ कहते हैं.

आपको बताते चलें कि A5 एक बहुत अच्छी क्वालिटी का बीफ होता है जो काफी महंगा भी होता है. रामसे रेस्टोरेंट में इसकी कीमत 420 डॉलर थी जिस पर उनका ध्यान नहीं गया. यानी मिसरीडिंग की वजह से उन्हें 31,664 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ गए.

जेफरी ने सोचा कि बीफ के 4 पीस की कीमत ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपये के आस-पास होगी. जबकि 8 पीस की कीमत 5800 रुपये तक होगी. जेफरी ने बताया कि उसने इससे पहले कभी ‘कोबे’ को नहीं खाया था.

निकल आए आंसू

न्यूज़ वेबसाइट द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को जब खाने का बिल दिया गया तो दोनों की आंखों से आंसू निकल गए. उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि सिर्फ एक गलतफहमी के कारण उन्हें करीब 576 डॉलर यानी करीब 45 हजार का बिल पे करना पड़ जाएगा. हालांकि इसके बावजूद दोनों को इसका कोई पछतावा नहीं है.

अजब-गजब रिएक्शंस

जेफरी ने कहा, ‘खाना वाकई में बेहद लाजवाब था. मैंने खाने का खूब आनंद उठाया. इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है.’ लेकिन जेफरी की इस मंहगी डिनर डेट का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया. वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि बीते साल हुई इस घटना से उन्होंने कुछ सीखा या नहीं. कुछ इसी तरह सैकड़ों नेटिजंस अपने अपने अंदाज में चुटकियां लेते हुए रिएक्शंस दे रहे हैं.

Source link

Leave a comment