नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) में देवी पार्वती और आदि शक्ति के रूप में फेमस होने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) अपने नए अंदाज से फैंस को हैरत में डाल रही हैं. इस शो में एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने भगवान शिव का यानी लीड किरदार निभाया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वही अब सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) का बिकिनी लुक जमकर वायरल हो रहा है.
ऑनस्क्रीन लुक से एकदम अलग
पौराणिक और ऐतिहासिक टीवी शो में हमेशा लहंगे और साड़ी में जेवर से सजी धजी नजर आने वालीं सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) अपनी ताजा तस्वीरों में काफी अलग दिख रही हैं. कहा जाए तो वह अपनी स्क्रीन इमेज से एकदम विपरीत लुक में दिख रही हैं. वह बिकिनी पहनकर समंदर के बीच खड़ी नजर आ रही हैं. देखिए ये तस्वीरें…
चांदनी रात में स्विमिंग
सोनारिका यहां चांदनी रात में बिकनी लुक में अपनी हॉट बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. जाहिरा तौर पर, सोनारिका रात में तैरने के लिए निकली और चांद की रौशनी में पोज दिए. तस्वीरों में वह एनिमल प्रिंटेड बिकिनी टॉप और नियॉन येलो बिकिनी बॉटम पहने हुए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘फैंटास्मैगोरिया. (सपने में देखी गई वास्तविक या काल्पनिक छवियों का सीक्वल).’
तेलुगू स्टार हैं सोनालिका
आपको बता दें कि सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) एक जानी-मानी तेलुगू स्टार हैं. उन्होंने ‘जादूगाडु’, ‘स्पीडुन्नोडु’, ‘ईदो रकम आओ रकम’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी भी ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका के लिए जानी जाने वाली, सोनारिका को आखिरी बार 2019 में ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था, जहां उन्होंने नेत्रा शर्मा की भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह 2019 से टीवी स्क्रीन से गायब हैं.