दिलीप जोशी ने बेटी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर किया गरबा, ढोल की धुन पर नाचे जेठालाल, देखें Video

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak mehta ka ooltah chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी रियल लाइफ में काफी एक खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान हैं. दिलीप की बेटी नियति जोशी (Niyati Joshi Wedding)  कल यानी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नियति की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. इसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में दिख रही है. कुछ देर पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. इस में जेठालाल को फुल मूड में देखा जा सकता है. वह जमकर डांस कर रहे हैं.

जेठालाल  (Jethalal Dance Video) के एक फैन क्लब ने एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप जोशी ने सेक्विन बॉटल ग्रीन कुर्ता पहना था. इस वीडियो में वह जेठालाल को ढोल पर नाचते और फिर सेरेमनी में गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में जेठालाल एक ढोल बजाने वाले शख्स के आगे खड़े हैं और उसकी थाप पर तेजी से नाच रहे हैं. पीछे डीजे का म्यूजिक बज रहा है. वहीं. शादी आए मेहमान घेरा बनाकर उन्हें डांस करते हुए देख रहे हैं.

जेठालाल डांस के बीच-बीच में गरबा करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ महिलाएं भी उनके बैकग्राउंड में दांडिया करते हुए नजर आ रही हैं. आखिरी में वह एक सेरेमनी में आए एक सिंग के साथ माइक पकड़े गाते हुए नजर आ रहे हैं. वह उनके रिदम से रिदम मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बेटी की शादी की खुशी दिलीप जोशी चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.

11 दिसंबर को होगी दिलीप जोशी की बेटी की शादी

दिलीप जोशी की बेटी की शादी 11 दिसंबर को मुंबई के ताज होटल में होगी. वह खुद ही शादी की तैयारियों को देख रहे हैं. उन्होंने असित मोदी, दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा सहित तारक मेहता की पूरी कास्ट को भी आमंत्रित किया है. दिलीप जोशी शोबिज का जाना-माना नाम हैं. अभिनेता को सिटकॉम पर जेठालाल के रूप में प्यार किया जाता है.

‘केबीसी 13’ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम

दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के आज रात के एपिसोड में दिखाई देंगे. ये एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. मेकर्स ने इसके कई प्रोमो जारी किए हैं. जिसमें शो की पूरी टीम अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते और धमाल मचाते हुए नजर आएगी.

Source link

Leave a comment