नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. गुरुवार तक जहां 1300 मामले सामने आए थे तो वहीं पिछले 24 घंटों में 1796 नए मामले आ गए हैं जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा हैं. अब कह सकते हैं कि दिल्ली में जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है. वहीं शुक्रवार को जो मामले आए हैं वह 22 मई के बाद से सबसे ज्यादा है. आपको बता दें कि 22 मई को दिल्ली में 2260 केस आए थे.
संक्रमण दर 2% से ज्यादा हुई
शुक्रवार को दिल्ली में 2.44% कोरोना संक्रमण दर हुई जो कि 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है. अगर संक्रमण दर की ही बात करें तो दिल्ली में सक्रमण दर 24 मई के बाद से सबसे ज्यादा है, वहीं 24 मई को 2.52% पॉजिटिविटी रेट थी.
6 महीने बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में 4410 एक्टिव मरीज हैं जो करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं. 9 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 9 जून को 4511 एक्टिव मरीज थे.
पिछले 3 दिनों में नहीं हुई कोई मौत
हालांकि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,107 है. इस समय होम आइसोलेशन में 2284 मरीज हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.30 फीसदी है तो वहीं रिकवरी दर 97.96 फीसदी है. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1796 मामले सामने आए और इसी के साथ कुल आंकड़ा 14,48,211 हो गया. पिछले 24 घंटे में 467 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,18,694 हो गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 73,590 कोरोना टेस्ट हुए. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,27,24,935 है.