दिल्ली में 29 तारीख से खुलेंगे स्कूल, WFH भी खत्म; 27 नवंबर से इन गाड़ियों को एंट्री

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण (Pollution) की स्थिति में मामूली सुधार के बाद नए फैसले किए हैं. इसके तहत अब राजधानी में 27 नवंबर के बाद CNG और इलेक्ट्रिक ट्रक जैसे वाहनों को दिल्ली में आने की इजाजत दी गयी है. दरअसल सरकार का मानना है कि उसकी ओर से उठाए गए सख्त कदमों की वजह से हालात में सुधार हुआ है.

29 नवंबर से खुलेगें शिक्षण संस्थान

नए आदेश के मुताबिक राजधानी में 29 नवंबर से सभी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि सरकार, निर्माण और ध्वस्त करने संबंधी कार्यों पर लगे प्रतिबंध शर्तों के साथ हटा चुकी है. इसके लिए जो नियम तय हुए हैं उनका पालन करना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को 1221 कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया था, जांच में दोषी पाए जाने पर 105 साइट पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

खत्म होगा WFH

नए आदेश के तहत अब 29 नवंबर से वर्क फ्रॉम होम वाले सरकारी कर्मचारी पहले की तरह नियमित दफ्तर आएंगे. इसी के साथ सरकार ने लोगों को मेट्रो समेत ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है. मंत्री गोपाल राय ने ये भी कहा कि कई जगह मेट्रो के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी.

पेट्रोल-डीजल की इन गाड़ियों पर बैन

सरकारी फैसले के तहत फिलहाल 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. यानी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

Source link

Leave a comment