नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि 30 मई के बाद बुधवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े क्या कहते हैं?
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29% हो गई जो मंगलवार को 0.89% थी. बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है. दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गई थी. संक्रमण दर 1.25% दर्ज की गई थी.
मंगलवार को एक मरीज की हुई थी मौत
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन कोविड-19 की कुल 71,696 जांच की गई. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं और उनमें से 1,068 मरीज घरों में पृथकवास (Isolation) में हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया मामले बढ़ने का कारण
सतेंद्र जैन ने कहा, ‘बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे देश से आते हैं तो उनकी एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की जाती है और अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनको आइसोलेशन में रखा जाता है. कोई भी बाहर से आता है तो 100 प्रतिशत टेस्ट होता है. हल्का जुकाम और बुखार होता है तो उनको देखा गया है कि 5-7 दिन बाद पॉजिटिव निकल रहे हैं और ज्यादातर केस ओमिक्रॉन के केस आ रहे हैं.’
सतेंद्र जैन ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, ‘जब लोग एयरपोर्ट पर आते हैं तब तो निगेटिव रहते हैं, लेकिन पांच सात दिन बाद पॉजिटिव आ जाते हैं और पाया जाता है कि उनके परिवार वाले भी संक्रमित हो जाते हैं.’
(इनपुट – भाषा)