नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए और बीते 24 घंटे में 496 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. संक्रमण दर में भी बड़ा उछाल देखने को मिला और वह बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई है. करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आज रिपोर्ट हुए हैं.
संक्रमण दर तेजी से बढ़ी
दिल्ली में 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और इससे पहले 4 जून को 523 केस सामने आए थे. आज दिल्ली में 0.89 फीसदी कोरोना संक्रमण दर हो गई है जो 7 महीने में सबसे ज्यादा है. वहीं 31 मई को 0.99 पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई थी.
राजधानी में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1612 हो गई है जो करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा है. 25 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं और तब यह आंकड़ा 1680 पर था. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 1 मौत हुई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 25,107 हो गया है.
होम आइसोलेशन में 836 मरीज हैं साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी, रिकवरी दर 98.15 फीसदी हो गई है. कुल मरीजों का आंकड़ा अब 14,44,179 हो चुका है. बीते 24 घंटे में 172 मरीज डिस्चार्ज हुए है और इनका कुल आंकड़ा 14,17,460 है. बीते 24 घंटे में 55,865 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,03,696 है.
वहीं एयरपोर्ट से अस्पतालों में भर्ती किए गए मरीजों की संख्या 120 है जिनमें अभी ICU में 34 कोरोना मरीज भर्ती हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 397 हो गई है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
दिल्ली GRAP लेवल-2 के करीब?
Graded Response Action Plan (GRAP) लेवल-2 (अंबर) तब जारी किया जाता है, जब पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिनों तक 1 प्रतिशत से अधिक हो जाती है. एक सप्ताह के भीतर 3500 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए जाते हैं और 700 ऑक्सीजन बेड भर जाते हैं. इस लेवल के लागू होने के साथ ही पाबंदियों में भी इजाफा होने लगता है.
ऐसे में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज जारी रहेंगी लेकिन दुकानें ऑड-ईवन बेस पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक खुलेंगी. ऑड ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 से शाम छह बजे तक खुलेंगे. हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही लगेगी. रेस्टोरेंट और बार बंद होंगे, केवल होम डिलिवरी की इजाजत मिलेगी.
ये पाबंदियां हो जाएंगी लागू
साथ ही बार्बर शॉप बंद और जिम भी बंद हो जाएंगे. दिल्ली मेट्रो में सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से 33 फीसदी लोगों को चलने की इजाजत होगी. बसों में सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से 50 फीसदी को सफर की इजाजत होगी. ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी-कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5 सवारी, आरटीवी में 11 सवारी बैठेंगी. नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा साथ में पब्लिक पार्क बंद कर दिए जाएंगे.