दृष्टि धामी टीवी की दुनिया की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं. वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टीवी में गंभीर से लेकर सीरियस किरदारों में भी अपनी छाप छोड़ी हैं. ‘मधुबाला’ सीरियल से खासकर वो इतनी पॉपुलर हुईं कि उन्हें टीवी का मधुबाला कहा जाने लगा. रील लाइफ में बेहद खूबसूरत दिखने वाली मधुबाला रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. आज दृष्टि धामी अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. देखें इस मौके पर उनकी कुछ खास ग्लैमरस-स्टाइलिश तस्वीरें.
(फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

दृष्टि धामी ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो एलबम से की थी. साथ ही उन्होंने कई एड भी किया था (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

दृष्टि धामी को असल पहचान ‘दिल मिल गए’ से मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने डॉक्टक मुस्कान का किरदार निभाया था. हालांकि उनका लीड रोल नहीं था लेकिन उन्हें काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

गुरमीत ‘गीत’ सीरियल में गुरमीत चौधरी के साथ नजर आईं थी. दोनों की केमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन काफी पसंद की गई. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

दृष्टि धामी को इसके बाद ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ से करियर में सबसे बड़ा मोड़ आया. इस शो को इस कदर सफलता मिली कि उन्हें टीवी की ‘मधुबाला’ कहा जाने लगा. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

इन टीवी शो के अलावा दृष्टि ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘परदेस में हैं मेरा दिल’ जैसे शो में भी नजर आईं थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ 6 की विनर भी बनी हैं. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

6 सालों तक बिजनसमैन नीरज खेमका को डेट करने के बाद 2015 में दोनों ने शादी रचाई. दोनों अक्सर अपनी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों ने नच बलिए में भी भाग लिया था. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

दृष्टि धामी की खासियत है कि वो हर लुक में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं. (फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)

दृष्टि धामी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना रखी है.(फोटो साभार: dhamidrashti/instagram)
Source link