बिग बॉस (Bigg Boss 15) के शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले सेलीब्रटीज अक्सर ये उम्मीद लगाते हैं कि इस शो के बाद उनका रुका हुआ करियर अचानक रनवे पर दौड़ने लगेगा. लेकिन सीजन 15 की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के करियर ने तो इस शो के साथ ही टेकऑफ कर लिया है. ग्रैंड फिनाले के दिन ट्रॉफी मिलने से पहले ही तेजस्वी के एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरहिट शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) का हिस्सा बनने की खबर सामने आ गई. लगता है एकता को तेजस्वी का अंदाज कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया है. खबर है कि तेजस्वी के लिए एकता कपूर ने ‘नागिन 6’ में बजट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
130 करोड़ के बजट को होगा ‘नागिन 6’ !
पहले एकता कपूर के ‘नागिन 6’ में रुबीना दिलैक की एंट्री की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब तेजस्वी प्रकाश का इस सीजन में आना तय हो गया है. तेजस्वी का ‘नागिन लुक’ भी सामने आ चुका है. सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो अब तक का ये सीजन सबसे ज्यादा महंगा साबित होने जा रहा है. बॉलीवुड लाइफ ने करीबी सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि नागिन 6 का बजट 130 करोड़ होने वाला है. इतना ही नहीं, एकता कपूर इस सीरियल को बहुत बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी कर चुकी हैं. यानी एकता की इस सारी उम्मीदों का बोझ अब तेजस्वी के कंधे पर है.
सीरियल नहीं, फिल्म बनाना चाहती थीं एकता
दरअसल ‘नागिन’ एकता का ड्रीम प्रोजेक्ट था और एक इंटरव्यू के दौरान एकता खुद खुलासा कर चुकी हैं कि वह इसे टीवी शो नहीं बल्कि मेगा स्टार फिल्म बनाना चाहती थीं. एकता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने इस प्रोजेक्ट के लिए वह कैटरीना और प्रियंका जैसी हीरोइनों के पास भी गई थीं. लेकिन जब उन्हें पॉजेटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला तो एकता ने इस प्रोजेक्ट को टीवी शो के रूप में बनाने की ठानी. आपको बता दें कि ‘नागिन’ एकता कपूर के सबसे हिट सीरियल्स में से एक है. इस शो के पहले सीजन में मौनी रॉय नजर आई थीं.
Apne bhavya roop aur teeno kaal ki shaktiyon se duniya ko bachane aa rahi hai Naagin.
Zaroor dekhiye , 12th February se Sat-Sun, raat 8 baje only on .
— ColorsTV ()
‘नागिन 6’ की शुरुआत बसंत पंचमी के एपिसोड से होने वाली है और इसमें पुरानी नागिन यानी अनीता हसनंदानी, अदा खान और सुरभि चांदना अपनी परफॉर्मेंस देंगी. बिग बॉस के शो में तेजस्वी प्रकाश की फैनफॉलोइंग देखकर ये तो साफ है कि उन्हें लोग खूब प्यार करते हैं. अब देखना है कि अपने ऊपर एकता कपूर द्वारा लगाया गया इतना महंगा दाव तेजस्वी कैसे पूरा कर पाती हैं.