Flipkart बजट धमाका सेल! कपड़े, फुटवियर पर पाएं 80% तक की छूट, 90% डिस्काउंट पर भी करें शॉपिंग

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इलेक्ट्रॉनिक, (Electronics) मोबाइल (Mobile) से लेकर फैशन (Fashion) प्रोडक्ट्स पर भी काफी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट ऐप से पता चला है कि फ्लिपकार्ट ने बजट धमाका सेल (Budget Dhamaka Sale) आयोजित की है, जो कि खासतौर पर फैशन प्रोडक्ट पर ऑफर देने के लिए रखी गई है. इस सेल में से ग्राहक कपड़े, फुटवियर और एसेसरीज़ जैसी चीज़ों पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में ईज़ी रिटर्न, कैश ऑन डिलीवरी जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं.

सेल सिर्फ दो दिन के लिए रखी गई है, जिसका आखिरी दिन आज (12 जनवरी) है. सेल में जैकेट्स और टी-शर्ट जैसे सामान पर 50-80% की छूट दी जा रही है. वहीं एसेंशियल एथनिक पर ग्राहकों को फिर से 50-80% का डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में शर्ट और ट्राउंज़र पर भी ग्राहक 80% तक की छूट पा सकते हैं.

इसके अलावा स्पोर्ट्स शूज़ को ग्राहक 40-70% की छूट पर खरीद सकते हैं, और यहां से kurta, saree को ग्राहक 60-80% तक की छूट पा सकते हैं.

हील्स और शूज़ पर पाएं 80% का डिस्काउंट
अगर सेल में से लड़कियां अपनी पसंद की सैंडल लेना चाहती हैं तो आपको हील्स और शूज़ पर 40-80% तक की छूट दी जा रही है, और कैशुअल शूज़ जैसे सामान पर कम से कम 40% तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है.

सेल वॉच पर भी ऑफर दिया जा रहा है, और दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में से ब्रांडेड शानदार स्मार्ट वॉच को 80% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, और यहां से बेल्ट, सनग्लास जैसे एसेसरीज़ को 90% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.

इतना ही नहीं ग्राहक इस बजट धमाका सेल में से बच्चों की जैकेट और टी-शर्ट को 50-80% के डिस्काउंट पर घर सकते हैं, और बैग्स और हैंडबैग्स को 50-70% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

Source link

Leave a comment