टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi ji Ghar Par Hain) के सभी किरदार अपनी मजेदार हरकतों से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं. शो का हर कैरेक्टर इतना खास है कि लोग उन्हें असली नहीं, बल्कि शो में दिए गए किरदार के नाम से जानते हैं. चाहे वह भरभूति जी यानी विभूति नारायण मिश्रा हो या फिर दरोगा हप्पू सिंह हो या फिर करंट खाने वाले सक्सेना जी. तो चलिए, आज हम आपको इन सभी मजेदार किरदारों के असली नाम से करवाते हैं उनका परिचय. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/yogesh.tripathi78/Instagram)
