नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update) 13 दिसंबर, सोमवार को दिखाया गया कि श्रुति विराट से पूछती है कि क्या उसने इस बारे में सोचा है कि वो उसे कहां रखेगा. विराट कहता है कि उसे जब तक स्थाई जगह नहीं मिल जाती वो उसके रहने का इंतजाम कहीं और करेगा. विराट श्रुति से कहता है कि वो उससे मिलने आएगा. वो कहता है कि पुलिस को पता नहीं है कि सदा की पत्नी कैसी दिखती है इसलिए उसे सुहागन की तरह दिखना होगा ना कि सदा की विधवा की तरह.
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया गया कि पहले श्रुति हिचकिचाती है लेकिन फिर वो मान जाती है. श्रुति कहती है कि वो सदा के लिए कुछ भी करेगी और शायद एक दिन उसकी सदा से मुलाकात होगी. विराट श्रुति को बताता है कि पुलिस उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है और उसे इसके अलावा अन्य ग्रुप से खतरा है. श्रुति विराट से कहती है कि वो उसके लिए इतना कुछ कर रहा है. वो उसकी बात जरूर मानेगी. विराट श्रुति से कहता है कि अस्पताल के पास उसे एक जगह मिली है जहां वो सुरक्षित रहेगी.
इधर, सई विराट को मिस करती है और सोचती है कि वो जरूर पूछेगी कि वो सई से प्यार करता है या नहीं. विराट श्रुति को एक होटल में ले जाता है जहां रिसेप्शन पर दोनों से आईडी कार्ड मांगा जाता है. विराट अपनी आईडी कार्ड दे देता है और श्रुति का आईडी कार्ड घर में छूट जाने का बहाना बनाता है. श्रुति को विराट में सदा नजर आता है और उसे उसी वक्त प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है. विराट भागकर श्रुति के पास पहुंचता है.
रिसेप्शनिस्ट विराट से उसकी पत्नी का नाम पूछती है और वो कुछ सेकेंड ठहरकर मिसेज सई बताता है. विराट श्रुति के पास जाता है और उसे कहता है कि कुछ दिनों के लिए उसे होटल में ही रहना होगा. श्रुति को बुरा लगता है कि विराट उसकी और बच्चे से जुड़ी सारी जिम्मेदारी उठा रहा है और खर्च कर रहा है. विराट श्रुति से कहता है कि वो एक बार सुरक्षित हो जाने के बाद उसे सारे पैसे लौटा सकती है.
श्रुति ये सब सुनकर इमोशनल हो जाती है और कहती है और वो लकी है कि उसके पास विराट जैसा भाई है जो उसका दुख दर्द बांटने आया है. इधर सम्राट सई के लिए चाय लेकर आता है. सम्राट सई से कहता है कि विराट लकी है कि उसे सई जैसी पत्नी मिली है. वो सई से पूछता है कि क्या पाखी उसे मिस करती थी जब वो एक साल के लिए बाहर था. सई को सम्राट के साथ सहज महसूस होता है और वो उसे बताती है कि वो विराट को मिस कर रही है.