GHKKPM 15th Feb Update: सई का हुआ अपहरण, अब क्या करेगा विराट?

‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 15th Feb written update) 15 फरवरी, मंगलवार को दिखाया गया कि सदानंद गन विराट की तरफ प्वाइंट करता है कि उसने पहले उस पर शक नहीं किया लेकिन विराट ने उसकी पत्नी और बेबी को छीन लिया. विराट सदानंद पर चिल्लाता है कि सभी ने उसे गलत कहा है और वो साबित करते-करते थक गया है. श्रुति विराट के लिए स्टैंड लेती है. सदानंद यह देखकर चिढ़ जाता है और श्रुति से कहता है कि उसके लवर को प्रोटेक्ट ना करे. सदानंद साहस की झलक देखना चाहता है लेकिन श्रुति उसे रोकती है.

सदानंद को पुलिस सायरन सुनाई देता है और उसे लगता है कि विराट ने पुलिस को बुलाया है. वो विराट को धमकी देता है कि वो जल्द लौटेगा. अश्विनी सई को कॉल करती है और कहती है कि उसने खाना भेजा है और जब तक वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती है वो ऐसे ही खाना भेजा करेगी. सई कहती है कि उसे खुद से सबकुछ करने के लिए सीखना होगा जैसे बाकी लोग करते हैं. वो जैसे ही क्लासरूम के बाहर जाती है, उसे अश्विनी और मोहित नजर आते हैं.

दोनों सई के लिए घर का बना खाना लेकर आते हैं. मोहित कहता है कि सई उसका परिवार और वो हमेशा उसे सपोर्ट करेगा. सई खुद को लकी मानती है कि तलाक के बाद भी उसके ससुराल वाले उसकी चिंता करते हैं. इधर पुलिस इंस्पेक्टर विराट को डीआईजी की चिट्ठी देता है कि उसे ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. विराट ज्वाइन करने से इंकार कर देता है और पुलिस को वापस भेज देता है. श्रुति विराट से पूछती है कि उसने क्यों ड्यूटी से इंकार कर दिया. ये जानकर भी सदानंद अभी भड़का हुआ है.

विराट कहता है कि सई ने उसकी जॉब बचाने के लिए फेक डॉक्यूमेंट जमा किया है और उसे किसी की मदद नहीं चाहिए. बाद में विराट मोहित से सई की सेहत के बारे में पूछता है. सई पूछती है कि वो क्यों मैसेज भेज रहा है जिस पर मोहित कहता है कि उसका विराट के साथ कोई रिश्ता नहीं रह गया है और उसे ब्लॉक कर देता है.

आगे, सई कैब लेती है लेकिन उसे महसूस होता है कि ड्राइवर ने गलत रास्ता लिया है. वो और भी चिल्लाती है और देखती है कि ड्राइवर ने विराट के चेहरे का मास्क पहना हुआ है. वो कैब से कूद जाती है लेकिन और भी अधिक गुंडों को अपने आसपास देखती है. सभी सई को किडनैप कर सदानंद के पास लाते हैं.

Source link

Leave a comment