GHKKPM 15thDec Update: विराट ने सई से बोला झूठ, छिपाई श्रुति की सच्चाई

नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update) 15 दिसंबर, बुधवार को दिखाया गया कि सई को एहसास होता है कि कुछ गलत है. वो विराट से पूछती है कि क्या वो कुछ छिपा रहा है . वो विराट के शर्ट पर सिंदूर नोटिस करती है और पूछती है कि ये कहां लगा. वो याद करता है कि यह श्रुति का सिंदूर है और नर्वस हो जाता है. वो कहती है कि विराट के घर आते ही वो समझ गई थी कि वो टेंशन में है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि विराट कहता है कि वो उसके साथ बाद में शेयर करेगा कि क्या हुआ है क्योंकि अभी उसके दिमाग में काफी चीजें तल रही है. सई मुस्कुराकर कहती है कि वो जब चाहे बता सकती है क्योंकि वो अब विराट के कमरे में शिफ्ट कर चुकी है. सई विराट को हॉट टब रिलैक्सिंग मसाज ऑफर करती है. विराट कहता है कि हर कोई होटल में एन्जॉय करने नहीं जाता है और वो क्यों अभी होटल की बातें कर रही है. वो आराम करना चाहता है. सई कहती है कि वो परेशान लग रहा है. वो कहती है कि वो उसपर भरोसा करती है.

विराट कहता है कि उसे सिर में दर्द हो रहा है. सई उससे कहती है कि वो बाम लगा देगी. विराट सई की गोद में सिर रखकर लेटा होता है. सई उसे बाम लगाती है. वो कहती है और आई, सम्राट और दादा ने उसका बहुत ख्याल रखा. सई देखती है कि विराट सो चुका होता है. विराट की नींद खुलती है तो उसे एहसास होता है कि वो लंबे समय से सोया था. सई कहती है कि वो गहरी नींद में सोया था. इधर, होटल स्टाफ श्रुति से आईडी मांगता है क्योंकि उसका पति अब तक वापस नहीं आया है.

श्रुति होटल स्टाफ से उसके पति के वापस आने तक रुकने कहती है. विराट की नींद रोते हुए खुलती है. सई नोटिस करती है कि विराट रो रहा है. विराट सई से कहता है कि लाइट से उसे प्रॉब्लम हो रही है. सई लाइट बंद कर देती है. सई उसे रिलैक्स बाथ लेने के लिए कहती है.

सई कहती है कि वो अभी खाना लेकर आ रही है. सई सोचती है कि वो क्या ऐसा करे कि विराट को रिलैक्स महसूस हो. जब वो खाना लेकर आती है तो श्रुति का कॉल विराट के फोन पर देखती है. विराट बाथरूम से बाहर निकलता है और श्रुति का मिस्ड कॉल देखता है. वो अपना फोन लेता है और दरवाजे की तरफ श्रुति से बात करते हुए जाता है, वो श्रुति से कहता है कि एक महत्वपूर्ण कॉल के बाद वो वापस आ जाएगा.

Source link

Leave a comment