नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisike Pyaar Mein Written Update) 30 नवबंर, मंगलवार को दिखाया गया कि भवानी सई से कहती है कि वो अपना सामान विराट के कमरे में शिफ्ट करे. सई विराट के कमरे में शिफ्ट होने के लिए तैयार हो जाती है. विराट भी तैयार होता है और वो सई के लिए एक गिफ्ट पैक करता है. दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हुए नीचे उतरते हैं. दोनों को साथ और मुस्कुराते देखकर पाखी को जलन होने लगती है. तभी भवानी उन्हें देखकर कहती है कि असली खुशी उसे तब मिलेगी जब वो एक पोता या पोती गोद में देंगे.
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया गया कि सोनाली भवानी से पूछती है कि अगर उनका पोता या पोती सई जैसा हुआ तो वो क्या करेगी? इस पर भवानी कहती है कि वो बच्चे को अच्छे संस्कार देगी और उसे सुधार देगी. भवानी विराट से उसका ऑर्डर मानने के लिए कहती है. विराट बताता है कि सई आज रात ही उसके कमरे में शिफ्ट हो जाएगी. अश्विनी सई और विराट को आशीर्वाद देने के लिए कहती है. भवानी दोनों को आशीर्वाद देती है और खुश रहने के लिए कहती है.
विराट सई को देखकर सोचता है कि वो बेहद खूबसूरत लग रही है. विराट सम्राट और पाखी को चाट खिलाते देखकर सई को चाट खिलाता है. भवानी ओमकार की तरफ देखती है और उसे सोनाली को खिलाने का इशारा करती है. वहीं, करिश्मा को ये सब देखकर जलन होने लगती है और मोहित से बाकी कप्ल्स की तरह उसे भी खिलाने के लिए कहती है. तब तक सनी उनसे मिलने के लिए आ जाता है. वो सई और विराट को गिफ्ट देता है और खोलने के लिए कहता है.
दोनों गिफ्ट खोलते हैं और इसमें दोनों की फनी तस्वीरें होती हैं. विराट इसे देखकर अजीबोगरीब शक्लें बनाता है तो सई कहती है कि ये परफेक्ट है कि दोनों परफेक्ट कपल नहीं हैं. सनी कहता है कि उसके पुराने दोस्त को तस्वीर अच्छी नहीं लगी लेकिन नए दोस्त को लगी. जब सई कमरे से निकलती है तो विराट सनी से कहता है कि सई रूम शिफ्ट करने के लिए एक्साइटेड है.
विराट कहता है कि सई के मन में अतीत के हादसे को लेकर अब भी डर है. सनी उसे भरोसा दिलाता है कि जल्द ही सई भी उससे प्यार करेगी और दोनों बेस्ट फ्रेंड्स होंगे. इधर, अश्विनी सई से विराट के बारे में पूछती है. सई कहती है कि विराट ने दोस्ती निभाना बाबा से सीखा है . वो हाथों से बना लैंप अश्विनी को दिखाती है. अश्विनी कहती है कि वो भी लैंप जैसी है और हर किसी जिंदगी में उजाला फैला देती है.