‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) 21 दिसंबर, मंगलवार को दिखाया गया कि विराट सई के अच्छे मार्क्स लाने पर कैंडी फ्लॉस, गुब्बारे सहित कई तोहफे लेकर आता है. देवी ये सब देख खुशी से उछल पड़ती है और वो भी गुब्बारों की डिमांड करती है. करिश्मा कमेंट करते हुए कहती है उसे कैंडी फ्लॉस की जगह मिठाई चाहिए. इतने में सई कहती है वो अपना कैंडी फ्लॉस किसी के साथ शेयर भी नहीं करेगी. सई की इस बात पर पाखी ताना मारते हुए कहती है कि जिस औरत का बचपना अभी तक खत्म नहीं हुआ है उससे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सम्राट पाखी की बात पर कहता है कि जो अंदर से बच्चा होता है, उसका दिल भी साफ होता है. सम्राट कहता है कि सई नेकदिल है और मैं आशा करता हूं कि बाकी सब भी ऐसे ही रहें. सोनाली को याद आता है कि जब विराट पहली बार सई के लिए कैंडी फ्लॉस लाया था तो उसने कैसे रिएक्ट किया था. सभी हंसने लगते हैं लेकिन भवानी सोनाली से उसे ये सब नहीं याद दिलाने के लिए कहती है और सई से भी वैसी हरकत फिर से नहीं करने के लिए कहती है.
विराट कहता है कि वो भूल गया कि सई उपवास पर है. वो उसके लिए अच्छे डिनर का इंतजाम करेगा. सई कहती है कि उसे भूख लग गई थी इसलए उसने खाना खा लिया. ये उसकी गलती है कि वो समय से नहीं पहुंच पाया. वो विराट के अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स लाने के बाद माफ कर देती है. भवानी कमेंट करते हुए कहती है कि सभी को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और माफ कर देना चाहिए लेकिन सई को छोड़कर. सई विराट को थैंक्स बोलती है और गलतफहमी के लिए माफी मांगती है.
विराट सई से कहता है कि उसे उम्मीद है कि वो मन लगाकर पढ़ेगी और बड़ी डॉक्टर बनेगी. सम्राट भी कहता है कि उसे यही उम्मीद है. वो सई से अपनी जिंदगी पर बिना दूसरों की कमेंट की चिंता किए हुए फोकस करने के लिए कहता है. सई कहती है कि वो अपनी गलती मान चुकी है और कभी किसी के ऊपर शक नहीं करेगी. विराट कन्फ्यूज हो जाता है और पूछता है कि सभी उस पर शक करने की बातें क्यों कर रहे हैं.
सई विराट से ये सब इग्नोगर करने के लिए कहती है. अश्विनी सई की तारीफ करती है और उसके लिए प्रार्थना भी करती है. सई पैर छूकर उसका आशीर्वाद लेती है. अश्विनी उसे रोकती है और पहले भवानी के पैर छूने के लिए कहती है. भवानी सई को ऐसा करने से रोकती है क्योंकि वो सई के रिजल्ट से खुश नहीं है. भवानी कहती है कि सई बिना घर के कामों में हाथ बंटाए ये रिजल्ट लेकर आई है.