GHKKPM 22nd Jan Update: घर छोड़कर निकला विराट, भवानी की इज्जत की उड़ी धज्जियां

गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 22nd Jan written update) 22 जनवरी, शनिवार को दिखाया गया कि विराट करिश्मा से श्रुति के बारे में और कुछ गलत नहीं कहने के लिए कहता है. सोनाली विराट को आवाज नीचे कर बात करने के लिए कहती है तो वहीं देवी कहती है कि अब वो उसका भाई नहीं रहा. भवानी विराट से कहती है कि अगर वो घर छोड़ कर जाता है तो उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ जाएगी लेकिन विराट कहता है कि सभी चाहते थे कि घर छोड़ दें इसलिए वो छोड़ रहा है.

गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में आगे दिखाया गया कि पाखी सोचती है कि विराट श्रुति के लिए घर क्यों छोड़ रहा है. विराट घर छोड़ कर जाने लगता है लेकिन पाखी उसे रोक लेती है. अश्विनी कहती है ये जानने के बाद कि उसके परिवार वालों की जिंदगी मिट्टी में मिल गई है, वो श्रुति का ही पक्ष ले रहा है. मानसी कहती है कि शायद सभी नहीं समझ पा रहे हैं जो विराट कहना चाह रहा है. शिवानी उससे कहती है कि वो ना सोचे कि विराट एक अच्चा शख्स है. विराट कहता है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया वहीं सम्राट कहता है कि वो इसे साबित कैसे करेगा.

ओंकार सम्राट से समय नहीं बरबाद करने के लिए कहता है. विराट अश्विनी से भी कहता है कि वो अभी भी उसकी सिखाई बातें नहीं भूला है और उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. वो कहता है कि वो चला जाएगा और अश्विनी और निनाद का आशीर्वाद लेकर निकलने लगता है. अश्विनी कहती है कि जो विराट उससे आशीर्वाद ले रहा है उसे वो जानती भी नहीं है. विराट घर छोड़कर निकल जाता है और अश्विनी रोने लगती है. विराट श्रुति से मिलता है और डॉक्टर बताते हैं श्रुति की सर्जरी सफल रही है.

डॉक्टर ये भी कहते हैं श्रुति को और भी इलाज की जरुरत है इसलिए उसे बेहतर अस्पताल की जरुरत है. इधर, विराट के घर छोड़ के जाने की वजह से रोने लगती है. सम्राट जब उससे रोने का कारण पूछता है तो वो सर दर्द का बहाना बनाती है. अश्विनी, भवानी और सोनाली साथ में मंदिर जाते हैं. भवानी अश्विनी से दुखी नहीं दिखने के लिए कहती है.

मंदिर में महिलाएं चव्हान परिवार के बारे में और सई के बारे में गलत बाते करते हैं. अश्विनी उन्हें चुप रहने के लिए कहती है. वो भवानी से पूछती है कि क्या विराट का अफेयर चल रहा है. भवानी उन्हें डांट लगाती है और सभी लोगों से चुप रहने के लिए कहती है.

Source link

Leave a comment