‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 28th Jan written update) 28 जनवरी, शुक्रवार को दिखाया गया कि विराट श्रुति को बताता है कि सई ने कभी उस पर भरोसा ही नहीं किया. आज भी जब उसने बात करने की कोशिश की तो उसने एक बात नहीं सुनी. विराट ने कहा कि सई उसके साथ अजनबियों जैसा व्यवहार कर रही है इसलिए वो अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए भीख नहीं मांगेगा.
श्रुति विराट से पूछती है कि वो कैसे रहेगी, जिसके बाद विराट उसे बताता है कि उसने एक सेफ हाउस उसके और साहस के लिए ढूंढा है. श्रुति विराट से कहती है कि जब तक उसे कमरा नहीं मिल जाता तब तक वो साथ रह सकता है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि विराट को अचानक डीआईजी सर का मैसेज आता है कि वो तुरंत रिपोर्ट करे. दूसरी ओर पुलकित सई से कहता है कि विराट उससे बात करने के लायक नहीं है और उसे अपने गुनाहों की सजा मिलनी चाहिए. इस पर सई विराट को कुछ नहीं कहने के लिए कहती है.
सई कहती है कि विराट नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है इसलिए उसे कुछ नहीं कहना चाहिए. विराट पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करता है और डीआईजी विराट से श्रुति की पहचान के बारे में बात करते हैं. विराट अपना निजी मामला कहकर किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता है. डीआईजी कहते हैं कि उन्होंने मिशन के दौरान ही उसका अजनबी व्यवहार देखा था इसलिए उन्होंने जासूस की डिमांड की थी. डीआईजी विराट का डीएनए टेस्ट कराने की भी धमकी देते हैं जिसके जवाब में विराट कहता है कि वो उसके निजी जिंदगी में दखल नहीं दे सकते.
डीआईजी ये सुनकर नाराज हो जाते हैं और 72 घंटे के भीतर खुद उसे निर्दोष साबित करने या निकाले जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं. सई इसके बारे में अखबार में पढ़ती है और पुलकित को बताती है. पुलकित कहता है कि ये उसके बुरे कर्मों का परिणाम है और उसे चिंता नहीं करनी चाहिए. लेकिन, सई कहती है कि वो विराट की जॉब और इज्जत नहीं जाने देगी.
पुलकित सई से कहता है कि वो जब जानती है कि विराट ने उसके साथ चीटिंग की है फिर भी क्यों उसकी मदद कर रही है. सई कहती है कि वो नहीं भूल सकती कि उसे विराट ने गुंडों से बचाया था और पढ़ाई में भी मदद की. सई फैसला करती है कि वो विराट को तलाक दे देगी ताकि उसके औऱ श्रुति का अफेयर गैर कानूनी लगे और वो खुद को निर्दोष कर पाए.