हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur News) में बेखौफ बदमाशों का आतंक लगातार जारी है. बदमाशों ने दिन निकलते ही तांडव शुरू करते हुए एक गुड़ व्यापारी को गोली मार दी. हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ फ्लाईओवर पर एक गुड़ व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी और 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि गोविंद गुड व्यापारी हैं, जो सुबह बैग में करीब तीन लाख रुपये लेकर मंडी जा रहे थे. इसी दौरान गढ़ फ्लाईओवर पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग लूटने लगे. जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर हथियार लहराते फरार हो गए. गनीमत रही कि व्यापारी के हाथ में गोली लगी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना के बाद हापुड़ एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
इस घटना के बाद व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि आए दिन इस फ्लाईओवर पर लूट की घटनाएं होती रहती हैं. पहले भी कई बार पुलिस से सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया है, लेकिन अभी तक नहीं लगे हैं. व्यापारी रोजाना इसी रास्ते से होकर मंडी पहुंचते हैं, इसलिए लूट की घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. पहले भी कई बार इस फ्लाईओवर पर व्यापारियों से लूट की घटनाएं हो चुकी हैं.
व्यापारी टुक्की राम गर्ग का कहना है कि व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारी है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि बदमाश पहले गोली मारते हैं उसके बाद रुपये लूटते हैं. ये पूरी तरह से पुलिस की नाकामी है.
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मारने और रुपये लूटने की घटना हुई है. घटना का जल्द खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और व्यापारियों की मांग पर फ्लाईओवर पर सीसीटीवी फुटेज लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस पिकेट बनाई जाएंगी.