हरदोई बड़ते दिन साइबर क्राइम के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। यह घटना हरदोई जिले के बावन ब्लॉक के ग्राम गजहथन की है , आलोक नाम का एक लड़का जो की कई सालो से फेसबुक चला रहा था। लेकिन 10/01/2022 को उसके ही रिश्तेदार ने चालाकी से उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली।हैकर का नाम राजन सिंह s/o टीटू सिंह ग्राम अदमापुर है।
हैकर ने आलोक के पड़ोसी गांव एवं फेसबुक फ्रेंड उत्कर्ष सिंह से 20000 रूपए की मांग की। रूपए न देने से उसको जान से मारने की दी धमकी। इस बात की जानकारी भी आलोक सिंह को जब पता चली जब उत्कर्ष ने आलोक को फोन करके रुपए के बारे में पूछा ।
हैकर ने कई लोगों से मांगे रुपए किसी से 5000 रूपए तो किसी से 10000 रुपए।
मेरा आप से निवेदन है ,की आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से किसी भी प्रकार की OTP न साझा करें।