Happy Birthday Aly Goni: टीवी के बाद बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं ‘बिग बॉस 14’ के फेम एली गोनी!


Happy Birthday Aly Goni: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फेम और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के बॉयफ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) आज 25 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो एक्टर ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की तैयारी कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एली अपनी लवलेडी जैस्मिन के साथ लंदन में अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसके अलावा एक्टर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सनसनी में है. तो देरी किस बात की चलिए जानें एली गोनी (Aly Goni) के बारें में कुछ खास.

एली गोनी (Aly Goni) का जन्म 25 फरवरी 1991 में जम्मू-कश्मीर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 से बतौर कंटेस्टेंट से किया था, हालांकि बतौर टीवी एक्टर उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से की थी. उस सीरियल में उन्होंने ‘रोमी भल्ला’ का किरदार निभाया था. इस किरदार से वह घर-घर फेमस हो गए. इस शो के बाद उन्हें 2015 में वह टीवी सीरियल कुछ तो है ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ में ‘राज कपूर’ की भूमिका निभाई और फिर से दर्शकों पर छा गए. ‘ बहू हमारी रजनी कांत’, ‘ढाई किलो प्रेम’, और ‘नागिन 3’ जैसे शो में भी उन्हें खूब पसंद किया. साल 2020 में खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे.

एली गोनी की पर्सनल लाइफ

एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली इन दिनों एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. बता दें कि जैसमीन और अली की मुलाकात हुई थी रियलिटी शो ”खतरों के खिलाड़ी” पर. इस शो से दोनों की दोस्ती बिग बॉस तक पहुंची और देखते ही देखते दोनों ने अपनी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया, हालांकि दोनों ने कभी इस बारें कुछ नहीं कहा और एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड कहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मिन भसीन से पहले अली गोनी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Nataša Stanković) के साथ भी रिश्ते में रहे हैं. इतना ही दोनों को डांस रियलिटी शो में बतौर कपल भी देखा गया था. अली गोनी और नताशा स्टैनकोविक के अफेयर की खबरें 2014 में आई थी.

क्या बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं अली गोनी?

टीवी के बाद अब अली गोनी बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए देखे जाएंगे. मीडिया रिपोर्टंस की मानें तो वह जल्दी साल 2022 में ही बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अली गोनी बड़े फिल्मी सितारों संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है. अली काफी समय से किसी शो में नजर नहीं आए हैं. उन्हें एक ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार था जो उन्हें अच्छा लगे. हाल ही में ईटाइम्स के बातचीत में अली ने कहा था मुझे टीवी शोज में काम करने का ऑफर मिल रहा है, लेकिन मैं सिर्फ ऑडियन्स के बीच दिखने के लिए काम नहीं करना चाहता हूं बल्कि मैं उन प्रोजेक्ट पर काम करना चाहता हूं. मैं वह रोल करना चाहता हूं जो पावरफुल हो, और इसके लिए स्क्रीन टाइमिंग मायने नहीं रखती. इसलिए मैं ऐसे प्रोजेक्ट के इंतजार में हूं जो बड़े पर्दे पर मुझे ले जाए.

Tags: Aly Goni, Jasmin Bhasin





Source link

Leave a comment