हॉन्टेड आईलैंड पर दिखी भूत की इमेज, कैमरे में कैद हो गई थी सफेद दाढ़ी वाली रहस्यमय आकृति

नई दिल्ली: यूरोपीय देश आयरलैंड के एक हॉन्टेड आईलैंड पर कैमरे में एक ऐसी आकृति रिकॉर्ड हुई जिसे भूत माना जा रहा है. इस घृणास्पद भूत की सफेद दाढ़ी नजर आ रही है. यह फुटेज तब सामने आई जब पुरानी फुटेज को खंगाला जा रहा था. इस बात ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी को कैप्चर करने वाले लोगों को चौंका दिया है और वह इस इमेज की और ज्यादा पड़ताल कर रहे हैं.

भुतहा आकृति दिखाई दी जिसके सफेद लंबी दाढ़ी थी

The Sun की खबर के अनुसार, भूतों को ढूंढने वाले एक पैरानॉर्मल दल ने जब अपनी पुरानी इमेज को खंगाला तो उसमें एक भुतहा आकृति दिखाई दी जिसके सफेद लंबी दाढ़ी थी. यह आकृति आयरलैंड के हॉन्टेड आईलैंड इंचागोइल में रिकॉर्ड की गई थी.

रहस्यमय आकृति पेड़ों के पीछे हो गई थी गायब 

यह इमेज हैलोवीन से एक रात पहले कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी और कुछ देर बाद ही यह आकृति पेड़ों के पीछे गायब हो गई थी.

हॉन्टेड आईलैंड पर रिकॉर्ड हुई थी इमेज 

दरअसल, आयरलैंड में पैरानॉर्मल सुपरनैचुरल इन्वेस्टिगेशन ग्रुप पूरे देश में बिल्डिंग और खास इलाकों में सुपरनैचुरल एक्टिविटी को इन्वेस्टिगेट कर रहा है. इंचागोइल आयरलैंड में 500 ईसवी में मानव बस्ती हुआ करती थी. यह एक हॉन्टेड जगह कहलाती है. यह जगह सेंट पैट्रिक और उनके भतीजे लुग्नाड से भी जुड़ी हुई है जिन्होंने एक चर्च को इस आईलैंड पर बनवाया था.

Source link

Leave a comment