नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में एक कपल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो को शुरू हुए हफ्ता भी नहीं हुआ था, ये दोनों एक-दूसरे की बाहों में नजर आया था. कई लोगों ने इसे सुर्खियां बटोरने का हथकंडा भी माना लेकिन इस जोड़े का प्यार बदस्तूर जारी है. हम बात कर रहे हैं ईशान सहगल और मायशा अय्यर की. अब इन दोनों का एक बेहद रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है.
ईशान और मायशा की नजदीकियां
ईशान सहगल और मायशा अय्यर ने ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में खूब लाइमलाइट हासिल की थी. शो में अंदर जाते ही दोनों एक-दूसरे की ओर काफी तेजी से अट्रैक्ट हुए थे और कुछ ही दिनों में दोनों ने एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था. वहीं, बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी मायशा और ईशान की केमिस्ट्री बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. दोनों एक-दूसरे के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं. वेकेशन में जाने से लेकर डिनर डेट तक, दोनों हर जगह साथ होते हैं. इन सबके बीच अब मायशा और ईशान सहगल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस को होश उड़ गए. इस वीडियो में दोनों होटल के कॉरिडोर में करीब आते हुए दिख रहे हैं.
रोमांटिक हुआ कपल
दरअसल, मायशा अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी ज्यादा रोमांटिक है. इस वीडियो में मायशा और ईशान की कमाल की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगाने का काम किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के कॉरिडोर में मायशा और ईशान काफी रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. लुक की बात करें तो, मायशा ने लाल कलर का एक खूबसूरत वनपीस पहना हुआ है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं और ईशान सहगल ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
एक-दूसरे पर लुटाया प्यार
इस वीडियो के साथ मायशा ने कैप्शन में लिखा है, ‘वाइन, खाना और एक आदमी बहुत बढ़िया.’ मायशा और ईशान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर ईशान ने भी एक कमेंट किया है, जिसमें उन्होंने मायशा के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. ईशान ने लिखा है, ‘आप मेरे छोटे से बच्चे से भी ज्यादा खूबसूरत हैं.’ वहीं, कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आग लगा दी.’ तो कुछ लोगों ने आग का इमोजी शेयर किया है.
लोग कर रहे कमेंट
हालांकि, कई लोगों ने मायशा और ईशान को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘तुम दोनों तो कभी नहीं सुधरोगे.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अरे यार कितना फेक हैं दोनों….’ बता दें कि इससे पहले भी दोनों के कई वीडियोज और फोटोज चर्चा में रह चुके हैं, जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं