Imlie Spoiler Alert: बम धमाके के बाद गायब हुआ आदित्य, इमली और मालिनी की ऐसी हो गई हालत

नई दिल्ली: टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) में अभी तक आप लोगों ने देखा होगा कि आर्यन ने आतंक को मार दिया है. लेकिन आतंक मरने से पहले रिमोट का बटन दबा देता है जिससे दो बड़े धमाके होते हैं. इसके बाद न्यूज चैनल में बताया जाता है कि आर्यन (Aryan), आदित्य (Aditya) और इमली धमाके के बाद से गायब है. ये खबर सुनने के बाद त्रिपाठी परिवार में कोहराम मचा हुआ है. अब जानिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है.

हॉस्पिटल में चल रहा इमली का इलाज

इमली (Imlie) घायल हो गई है. उसे स्ट्रेचर पर कुछ लोग ले जाते रहते हैं लेकिन वह उतरकर पास में रखी लाश का चेहरा देखती है तो वह आतंक निकलता है. ये देखने के बाद इमली बेहोश हो जाती है. इमली की मां मीठी हॉस्पिटल पहुंचती है तो वह देखती है कि इमली बेड पर लेटी हुई है. इमली को होश आ जाता है और वह मां से पूछती है कि आदित्य (Aditya) कहां है? मीठी बोलती है कि मैं पता करती हूं. वह हॉस्पिटल स्टाफ से पूछती है तो पता चलता है कि एक आदमी का ट्रीटमेंट चल रहा है और एक आदमी मिसिंग है.

इमली ने पुलिस पर तानी बंदूक

इमली (Imlie) को पता चलता है कि उसके बगल वाले बेड में आर्यन का इलाज चल रहा है. इमली हॉस्पिटल से भाग जाती है. इस बीच न्यूज चैनल में बताया जाता है कि आदित्य त्रिपाठी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है और उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है. ये सुनकर त्रिपाठी परिवार के सभी लोग रोने लगते हैं. मालिनी (Malini) का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है. आदित्य की मां अपर्णा, मालिनी को भरोसा दिलाती है कि आदित्य को कुछ नहीं होगा. मालिनी कहती है कि जब से इमली, आदित्य की लाइफ में आई है तब से उनकी लाइफ में प्रॉब्लम शुरू हो गई है. इमली पुलिस वालों से पूछती है कि आदित्य सर मिले? एक पुलिस वाला कहता है कि लाश मिलते ही बता देंगे. इस पर इमली भड़क जाती है और पुलिस की गन लेकर उन पर ही तान देती है. तभी पीछे से आर्यन पहुंच जाता है और इमली के हाथ से गन छीन लेता है.

आर्यन ने इमली को दिखाई आदित्य की घड़ी

आर्यन (Aryan), इमली को बताता है कि आदित्य (Aditya) नहीं है. वह इमली को आदित्य की घड़ी दिखाता है. वह आर्यन से जिद्द करते लगती है कि वह आदित्य को ढूंढने जाएगी, लेकिन आर्यन उसे पकड़ लेता है. इमली जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. थोड़ी देर बाद वह शांत हो जाती है. इमली अपनी मां से कहती है कि मैं आदित्य को वापस लेकर आऊंगी. उसे कुछ नहीं हुआ है. वह मिल जाएगा. वह वापस लौटेगा. आदित्य वापस आता है या नहीं अब ये बात अगले एपिसोड में पता चलेगी.

Source link

Leave a comment