नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया किया था. अब उसकी निगाहें टी20 सीरीज जीतने पर होंगी.
रोहित-विराट पर रहेंगी निगाहें
अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है, तो भारतीय बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा. वहीं, सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली पिछले दो साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में सभी फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, कोलकाता के ई़डन गार्डन मैदान पर हमेशा ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए हमेशा से ही खास रहा है. रोहित ने यहां कई शानदार पारियां खेली हैं.
कोलकाता की पिच है स्पिनरों की मददगार
कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही है. ऐसे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी अपने खेल से कहर मचा सकती है. इन दोनों ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल का नजारा पेश किया था. इनकी गेंदबाजी देखकर विपक्षी बल्लेबाजों ने दातों तले उंगलियां दबा लीं थीं. वहीं, तेज का जिम्म मोहम्मद सिराज और नई सनसनी प्रसिद्ध कृष्णा संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
पिच : ईडन गार्डन की पिच पर गेंद को काफी उछाल मिल सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में यह स्थिति फायदेमंद हो सकती है.
मौसम : एक दिन पहले सुबह काफी धुंध रही है. ठंड के कारण ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है. दो दिन से काफी ओस रही भी है.
दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा/वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज/हर्षल पटेल, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ/शेल्डन कॉट्रेल.