भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पति की हत्या (Murder) पत्नी द्वारा करने का मामला सामने आया है. कटारा हिल्स इलाके में पत्नी द्वारा पति की हत्या के बाद शव कार में लेकर थाने जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक पहले पत्नी ने काढ़े में नींद की 10 गोलियां मिलाकर पति को पिला दी. इसके बाद जब पति बेहोशी की हालत में हो गया तो उसने अपने पड़ोसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी को बुलाया और पति के सिर पर डंडे और हथौड़ी से हमला कर दिया. इससे पति की मौत हो गई. इसके बाद पत्नी पूरी रात पत्नी जागती रही थी.
पुलिस के मुताबिक करीब एक महीना पहले बिजनेसमैन धनराज मीणा ने अपनी पत्नी संगीता को उसके प्रेमी आशीष पांडेय के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था. तब से धनराज दोनों के रिश्तों के बीच रोड़ा बन गया था. आशीष पांडेय पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो कटारा हिल्स में धनराज और संगीता का पड़ोसी भी है. पड़ोस में रहने के दौरान ही संगीता और उसके बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. इनको संदिग्ध हालत में देखने के बाद से धनराज और संगीता के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे. धनराज से छुटकारा पाने के लिए आशीष और संगीता ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. बीते मंगलवार को धनराज मीणा की हत्या कर दी गई. मृतक धनराज मूलत: सीहोर जिले का रहने वाला था.
शव छिपाने की जगह नहीं मिली तो पहुंचे थाने
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धनराज मीणा की हत्या के बाद पत्नी संगीता और उसके प्रेमी ने आशीष ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार की डिक्की में लाश रखी और निकल गए. करीब पांच घंटे तक दोनों शव को लेकर शहर के अलग-अलग इलाके में घुमते रहे, लेकिन शव छिपाने की कोई जगह नहीं मिली. इसके बाद दोनों शव को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए. यहां उन्होंने हत्या करना कबूल किया और डिक्की खोली. कार की डिक्की खुलते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. पुलिस ने दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया. धनराज और संगीता के एक बेटे और एक बेटी है.
इस तरह रची साजिश
पुलिस के मुताबिक महीने भर पहले धनराज ने संगीता और आशीष को अपने ही घर में संदिग्ध हालत में देख लिया था. इसके बाद से वह पत्नी पर शक करने लगा. उसने आशीष से बात करना भी बंद कर दिया था. आशीष ने धनराज को रास्ते से हटाने के लिए संगीता के साथ मिलकर साजिश रची. इसके बाद आशीष ने संगीता को नींद की 20 गोलियां दी थीं, जिसमें से दस गोलियां संगीता ने बीते सोमवार की रात को काढ़े में मिलाकर धनराज को पिला दी. आशीष मूलत: शिवपुरी का रहने वाला है, उसकी भी शादी हो चुकी है.