क्या बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन है सुरक्षित? टीका लगाने के बाद हार्ट संबंधित मामले आए सामने

लंदन: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इससे लड़ने के लिए एकमात्र हथियार सिर्फ वैक्सीन को माना जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. ताकि इस संक्रमण से लड़ा जा सके. दुनिया कई देशों में पहले ही बच्चों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी मिल चुकी है, अब भारत में भी बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बीच अब सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है? ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि यूके में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्चों को वैक्सीन लेने के बाद हार्ट संबंधित समस्या हुई है. ऐसे में पूरी दुनिया में इसको लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि, यूके में हुई इस स्टडी में वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में 1-2 मामले ही हार्ट संबंधित मिले हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ये मामूली लक्षण वाले मामले हैं, लेकिन सतर्क रहना तो यहां पर बहुत जरूरी हो जाता है.

वैक्सीन लेने के बाद किशोरों में हार्ट संबंधित समस्या!

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन लेने के बाद किशोरों में  हार्ट की समस्या देखने को मिली है. हालांकि, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के बीच 12-15 साल के लाखों बच्चों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगना  शुरू हो गई है, लेकिन एक शोध में  कुछ किशोरों में हार्ट की समस्या का संकेत सभी की चिंता बढ़ा रहा है. बता दें कि इंग्लैंड में 16 से 17 साल के बच्चों में यह आंकड़ा थोड़ा बेहतर है, लेकिन यहां पर युवा कोरोना वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं कर रहे हैं कि ये भी साफ नहीं हो पाया है.

वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में मायोकार्डिटिस के लक्षण बना चिंता का विषय

रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में मायोकार्डिटिस (myocarditis)  लक्षण दिखें हैं, जहां हार्ट की मांसपेशियों में सूजन हो जाती है, जिससे सीने में दर्द और सांस भी फूलने लगती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुषों में महिलाओं की तुलना में मायोकार्डिटिस से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन शरीर में कोशिकाओं को बाधित करता है जो सूजन को कम कर सकता है.

Source link

Leave a comment