नई दिल्ली: क्रिकेट को भारत में बहुत ही पसंद ही किया जाता है, लेकिन क्रिकेट का जनक इंग्लैंड को माना जाता है. इंग्लैंड में भी क्रिकेट बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. अब क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है. इंग्लैंड के एक धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान का निधन हो गया है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए थे.
इस महान खिलाड़ी का हुआ निधन
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रे इंलिगवर्थ (Ray Illingworth) का निधन हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है. वह 89 साल के थे. इंलिगवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके कप्तानी कौशल से पूरी दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ थी. रे इंलिगवर्थ ने 31 मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 12 मैचों जीत हासिल की थी.
यॉर्कशायर ने दी जानकारी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया .यॉर्कशायर कॉउंटी क्रिकेट क्लब के ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी गई. क्लब ने ट्वीट किया है, ‘रे इंलिगवर्थ के निधन का हमें दु:ख हैं. इस घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.’ रे इंलिगवर्थ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. उनकी पत्नी का निधन भी कैंसर की वजह से हो गया था. इंलिगवर्थ ने क्रिकेट छोड़ने के बाद भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन जारी रखा था.
We are deeply saddened to learn that Ray Illingworth has passed away.
Our thoughts are with Ray’s family and the wider Yorkshire family who held Ray so dear to their hearts
— Yorkshire CCC ()
इंलिगवर्थ का रहा है शानदार करियर
इंग्लैंड के कप्तान रे इंलिगवर्थ का करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए 61 टेस्ट मैचों में 1836 रन बनाए और 122 विकट हासिल किए. उनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे. इंलिगवर्थ का फस्ट क्लास करियर बहुत ही धमाकेदार रहा है, जिसमें उन्होंने 787 मैच खेले. इस दौरान ने अपने धाकड़ बल्लेबाजी से 24134 रन बनाए और घातक गेंदबाजी के 2000 से अधिक विकेट हासिल किए. वह दुनिया के उन 9 खिलाड़ियों में शामिल हैं , जिन्होंने 2000 विकेट और 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंलिगवर्थ के निधन से क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है. इस खिलाड़ी की कमी इंग्लैंड की टीम को सदैव महसूस होती रहेगी.