नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) कम ही फिल्मों में एक साथ नजर आए है. लेकिन जब भी वह पर्दे पर एक साथ दिखे तो फैंस ने उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया. अब लंबे वक्त बाद दोनों एक बार फिर से साथ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रहे हैं. फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty aur Babli 2) में दोनों ने एक साथ काम किया है.
रानी नहीं चाहतीं थीं किस करें सैफ
‘बंटी और बबली 2’ (Bunty aur Babli 2) के प्रमोशन के दौरान दोनों ने फिल्म ‘हम तुम’ (Hum Tum) के दिनों को याद किया और बताया कि किस तरह किसिंग सीन को लेकर दोनों बहुत ज्यादा असहज थे. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस बात का खुलासा किया कि रानी (Rani Mukherji) ने उन्हें इस बात के लिए कनविंस कर लिया था कि वो निर्देशक से कह दें कि वो रानी को किस नहीं करना चाहते.
ना चाहते हुए भी शूट हुआ किसिंग सीन
यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए एक वीडियो में बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा, ‘तुम्हें याद है कि किसिंग सीन को करने से पहले हम कितने डरे हुए थे.’ जिसके जवाब में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘मुझे याद है कि उस शॉट को लेकर तुम कितनी ज्यादा डरी हुई थीं.’
सैफ ने बताया हिस्ट्री की सबसे घटिया किस
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि रानी ने जब उनसे कहा कि वह निर्देशक से इस सीन के लिए मना कर दें तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता, मेरे बॉस ने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा है. हालांकि दोनों ने इस सीन को किया था लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया, ‘ये सिनेमा जगत के इतिहास का सबसे घटिया किसिंग सीन था. ये बहुत असहज था. मैं इतना असहज हो गया क्योंकि तुम बहुत ज्यादा असहज थीं.’