कुछ इस तरह ट्रॉली बैग लेकर चलते हैं Jethalal, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को बहुत पसंद किया जाता है. यह शो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है. शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) जेठालाल के किरदार में नजर आते हैं और उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. पर्दे पर ही नहीं वह रियल लाइफ में भी बहुत मजाकिया हैं. अब दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

वायरल हो रहा जेठालाल का वीडियो

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ‘तारक मेहता’ में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हैं और अब उन्होंने कुछ ऐसा ही एयरपोर्ट पर भी किया है जिसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप (Dilip Joshi) जल्दीबाजी में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपने साथ एक ट्रॉली बैग रखा है जिसे वह अजीब ढंग से ड्रैग कर रहे हैं. उनका बैग कभी लेफ्ट जाता है तो कभी राइट. इस दौरान जब पीछे से कोई उन्हें टोकता है तो फिर वह ट्रॉली बैग को ठीक से ड्रैग करने लगते हैं. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस पर उनके फैंस फनी रिएक्शंस दे रहे हैं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, बैग अभी भी हैंगओवर में है. दूसरे ने कमेंट किया, सूटकेस की हालत क्या कर दी. एक और ने लिखा, फुल एटिट्यूड जेठा भाई का. किसी ने कमेंट किया, बैग ने कौन सा नशा कर लिया भाई? वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जेठाभाई आम जिंदगी में भी कॉमेडियन हैं.

शो छोड़ने वाले हैं दिलीप जोशी?

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ने वाले हैं जिस पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया था. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बताया कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है जब यह शो अच्छा चल रहा है तो इसे बेवजह क्यों छोड़ा जाए. उन्होंने यह भी बताया कि इस शो की वजह से उन्हें बहुत प्यार मिला है और वह इसे खराब नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, लोग हमें बहुत प्यार करते हैं और मैं इसे बिना किसी कारण के बर्बाद करना क्यों चाहूंगा. इस तरह दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने साफ कर दिया कि वह शो में जेठालाल के किरदार में नजर आते रहेंगे.

Source link

Leave a comment