नई दिल्ली: अपनी दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हमेशा ही अपने लुक और अदाओं से लोगों को घायल कर देती हैं. गोवा में दोस्तों के साथ छुट्टी बिताने के बाद मौनी ने सोशल मीडिया पर जैकेट के बटन खोलकर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में मौनी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
शिमरी कोट-पैंट में आई नजर
तस्वीर में मौनी (Mouni Roy) शिमरी नीले रंग की कोट-पैंट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शिमरी कोट पैंट के साथ सिल्वर रंग की कामदार ब्रालेट पहनी हुई है. इससे साथ ही एक्ट्रेस ने ओपन हेयर करके सपाट बाल किए हुए हैं जो उनकी ड्रेस पर बहुत सूट कर रहा है.
दिखाया क्लीवेज
इन तस्वीरों में मौनी जैकेट के बटन खोले हुए हैं जिसमें उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ है जो लुक में चार चांद लगा रहा है.
तस्वीर शेयर कर लिखा खास मैसेज
मौनी रॉय ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘घर के चारों ओर जहर है जिसे हम अपना समझते थे. हो सकता है कि हम इसके बाहर गिरने वाले सभी बर्फ के टुकड़ों में सुंदरता देखें तो हम कम परेशान होंगे. ऐसा लगा जैसे कोई नापाक योजना को लेकर भविष्य के साथ पोकर खेल रहा हो. कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने इसे कितनी सावधानी से गढ़ा है, हमेशा ऐसा लगता था कि कोई तार खींच रहा है. हमारा खुद से वादा है इससे दूर रहना.’
फ्लाइंग किस करते वीडियो किया था शेयर
इससे पहले मौनी (Mouni Roy) ने सोशल मीडिया पर फ्लाइंग किस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मौनी ऑफ शोल्डर वनपीस पहनकर घास पर दौड़ती हुई और फ्लाइंग किस करती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो में मौनी लाइट कलर का वनपीस पहने हुए हैं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.