कंटेस्टेंट का गाना सुनकर इमोशनल हुए Shahid Kapoor, स्टेज पर जाकर लिया ऑटोग्राफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कंटेस्टेंट सचिन के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ के मंच पर उनका ऑटोग्राफ लिया. एक्टर मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)  के साथ सिंगिंग रियलिटी शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अपकमिंग एपिसोड के दौरान सिंगिंग रियलिटी शो में टॉप 12 कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

ये गाना सुन शाहिद ने दिया गिफ्ट

कंटेस्टेंट सचिन के ‘इक कुड़ी’ की परफॉर्मेंस को सुनने के बाद, शाहिद ने उन्हें एक ऑटोग्राफ वाली शर्ट भेंट की. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने हाथ पर सचिन का ऑटोग्राफ भी मांगा और कहा, ‘तुम अब स्टार हो.’ एक अन्य कंटेस्टेंट लाज ने ‘बेखयाली’ गाया और उनके प्रदर्शन ने भी शाहिद और मृणाल को प्रसन्न किया, उन्होंने लाज को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

बताया अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस

शाहिद ने यह भी बताया कि यह अब तक की सबसे अच्छी लाइव परफॉर्मेंस थी. उन्होंने कहा कि आप शानदार हैं. यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है जिसे मैंने इस दुनिया में या दुनिया के किसी भी मंच पर कहीं भी देखा है, और यह वास्तव में एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है. मैं आपका प्रदर्शन हमेशा याद रखूंगा लाज, यह शानदार था.

मृणाल ने भी की तारीफ

मृणाल ने कहा कि मैं वास्तव में चाहती हूं कि आप अपना पहला गाना जल्द ही लॉन्च करें और उम्मीद है कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी. सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

Source link

Leave a comment