‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पहुंचे हुए थे. शो के प्रोमो में इस जोड़ी के साथ मस्ती करते शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नजर आ रहे हैं. इस कॉमेडी शो पर मस्ती मजाक तो होती ही है कई फिल्म एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन करते भी नजर आते हैं. शो के प्रोमो में मृणाल को देख कपिल कहते हैं कि ‘पिछली बार जब आई थीं तो अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ने के लिए कहा था और फिर यही आ गईं. घूम-घूम कर मुझे ही ढूंढ रही हैं..इसे मैं क्या समझूं ?’ इस पर मृणाल शरमाते नजर आ रही हैं.
‘जर्सी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचें शाहिद-मृणाल
‘द कपिल शर्मा शो’ में इस वीकएंड पर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचने वाले हैं. शो के प्रोमो में दिख रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम जमकर मजाक-मस्ती करने वाले हैं. शाहिद और मृणाल का वेलकम करने के बाद कपिल कहते हैं कि आपकी फिल्म जर्सी आ रही है इसकी टाइमिंग बड़ी कमाल की है भाई. जर्सी आ रही है 31 दिसंबर को, उसके हिसाब से नाम सूट कर रहा है लेकिन अगर ये जून में आती तो इनको नाम बनियान रखना पड़ता. कपिल के इस जोक पर सब खूब ठहाके लगाते नजर आते हैं.
कपिल ने खुद को बताया गरीब आदमी
इसके बाद मृणाल ठाकुर संग मस्ती करने के बाद कपिल शर्मा शाहिद से कहते हैं कि आप 40-50 दिन शूटिंग करते हैं. इस गरीब आदमी के हाथ में तो यही एक घंटा है बस. इस पर शाहित तुरंत रिप्लाई देते हुए कहते हैं कि जिस दिन कपिल शर्मा गरीब आदमी हो गए तो ये देश दुनिया का सबसे अमीर देश हो जाएगा’. शाहिद के इस जवाब पर सब हंसने लगते हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक औक कीकू शारदा अपनी शानदार कॉमेडी से धमाल मचाते नजर आएंगे.
बता दें कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहिद के पापा लीजेंड एक्टर पंकज कपूर भी नजर आएंगे.