करण कुंद्रा का वैलेंटाइन डे प्लान, Naagin 6 के सेट पर तेजस्वी प्रकाश को शादी के लिए कर सकते हैं प्रपोज

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) शो खत्म हो चुका है लेकिन लवबर्ड्स करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की चर्चा अभी भी जारी है. इस कपल के लिए ये मौसम भी खास है क्योंकि वैलेंटाइन पास है (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Valentine’s day Special). करण वैलेंटाइन डे पर तेजस्वी को शादी के लिए प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए करण और तेजस्वी के बीच पहले दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. इनका रोमांस इस सीजन में खूब हाईलाइट हुआ. इस जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस ने इस कपल का नाम ‘तेजारन’ रख दिया है.

करण वैलेंटाइन डे पर तेजा के लिए करने वाले हैं कुछ Special

हालांकि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने वैलेंटाइन डे को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं दी है लेकिन SpotboyE  की रिपोर्ट के मुताबिक ‘नागिन 6’ के सेट पर करण अपनी तेजा के लिए कुछ खास करने वाले हैं. करण ने कहा कि ‘वैलेंटाइन डे पर मैंने कई सारे प्लान बनाए थे लेकिन तेजस्वी को काम पर लौटने की इतनी जल्दी मची हुई है, उसने मेरे सारे प्लान खराब कर दिए. मैं ‘नागिन 6′ के सेट पर जाऊंगा और वहां कुछ बड़ा और स्पेशल उसके लिए प्लान करूंगा. अब हमारी फैमिली इसमें इनवॉल्व हो गई है तो अच्छा ये है कि सब उन पर छोड़ दिया है. उन्हें जैसे सही लगेगा वो करेंगे. जहां तक हमारी शादी की बात है तो हमारी फैमिली ने हमारे रिलेशनशिप को लेकर रजामंदी दे दी है’.

करण-तेजा साथ किए गए स्पॉट

इस बीच करण कुंद्रा के घर के बाहर फ्राइडे नाइट को कपल को स्पॉट किया गया. तेजस्वी ऑफ शोल्डर ऑउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं. तेजस्वी ने अपना काफी नेचुरल मेकअप किया हुआ था और खुले बालों में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके साथ करण कुंद्रा ने ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने हुए थे. अपने लुक को करण ने ग्रीन कलर के ब्लेजर से कंप्लीट किया था.

जब ‘बिग बॉस 15’ शुरु हुआ था तो शुरु से ही तेजस्वी और करण दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गए थे. जैसे-जैसे शो बढ़ता गया इनका रिलेशनशिप भी मैच्योर होता गया. तेजस्वी प्रकाश की बबली पर्सनैलिटी को फैंस ने बेहद पसंद किया और आखिरकार इस सीजन की विनर बन गईं. शो के दौरान करण-तेजस्वी के प्यार के साथ-साथ इनके नोंकझोंक ने भी शो को खासा मनोरंजक बनाया.

Source link

Leave a comment