कर्नाटक: लोन न मिलने पर बौखलाया शख्स, बैंक में ही लगा दी आग

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक शख्स ने लोन न मिलने पर बैंक में ही आग लगा दी. मामला हावेरी जिला का है. इस शख्स ने बैंक में लोन के लिए कई बार अप्लाई किया, लेकिन बार-बार मिले रिजेक्शन के बाद शख्स परेशान हो गया. उसे यह रिजेक्शन इतना नागवार लगा कि उसने बैंक को ही आग के हवाले कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामला रविवार का है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कागिनेली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बैंक से लोन लेना चाहता था, जिसके लिए उसने बैंक में आवेदन किया था. हालांकि, बैंक ने दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उसके लोन आवेदन को रद्द कर दिया था.

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

बता दें कि बैंकों की ओर से दस्‍तावेजों और अन्‍य कुछ पैमानों पर जांच की जाती है, जिसके बाद ही लोन स्‍वीकार किया जाता है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी शख्‍स से पूछताछ कर रही है.

Source link

Leave a comment