नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ छाया हुआ है. इस गाने में कटरीना (Katrina Kaif) ने शानदार डांस किया था. कई सेलेब्स इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. अब इस गाने पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी (Harleen Sethi) ने डांस परफॉर्म किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गाने पर किया शानदार बेली डांस
हरलीन (Harleen Sethi) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हरलीन (Harleen Sethi) टर्टल नेक टॉप और ब्लैक लेगिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कमर पर स्कार्फ बांधकर शानदार बेली डांस किया है. उनके किलर मूव्स देखते ही बन रहे हैं. हरलीन ने इस गाने पर डांस के लिए 4 घंटे की प्रैक्टिस की थी. उनके इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
4 घंटे करनी पड़ी प्रैक्टिस
वीडियो को शेयर करते हुए हरलीन सेठी (Harleen Sethi) ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे वो हर चीज चुनौती देती है जिससे मुझे जिंदा होने का अहसास होता है. 4 घंटे का रिहर्सल, एकदम नया डांस (बेली डांस बहुत टफ और टेक्निकल हो गई है) नई टीचर जिन्होंने यह सिखाने की जिम्मेदारी ली और सिखा भी दिया’.
फैंस कर रहे जमकर तारीफ
हरलीन Harleen Sethi) के इस डांस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा, हर मूव्स किलर हैं. दूसरे फैन ने लिखा, आपने कमाल कर दिया. इसके अलावा यूजर्स कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. बताते चलें कि हरलीन सेठी (Harleen Sethi) कभी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्स गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. एक समय था जब दोनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.